ऑथर Priya Sharma

बदलता उत्तर प्रदेश : मऊ से गुजरेगा वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन, बदलेगा रेलवे स्टेशन का नक्शा

मऊ से गुजरेगा वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन, बदलेगा रेलवे स्टेशन का नक्शा
UPT | Symbolic Image

Jan 06, 2025 15:22

साल 2024 में मऊ को कई महत्वपूर्ण सौगातें मिलीं, लेकिन 2025 में जिले के लिए और भी कई बड़ी परियोजनाएँ तैयार हैं। इस वर्ष मऊ में विकास के कई नए अवसर खुलेंगे, जो यहाँ के नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाएंगे। इनमें प्रमुख योजनाओं में मऊ बाल निकेतन ओवरब्रिज, मऊ जंक्शन का विस्तार, क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना और पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज का कायाकल्प शामिल हैं।

Jan 06, 2025 15:22

Short Highlights
  • 2025 में जिले के लिए कई बड़ी परियोजनाएँ तैयार
  • राजकीय महाविद्यालय का नये रूप होगा विकास
  • फोरलेन ओवरब्रिज का होगा निर्माण
     
Mau News : साल 2024 में मऊ को कई महत्वपूर्ण सौगातें मिलीं, लेकिन 2025 में जिले के लिए और भी कई बड़ी परियोजनाएँ तैयार हैं। इस वर्ष मऊ में विकास के कई नए अवसर खुलेंगे, जो यहाँ के नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाएंगे। इनमें प्रमुख योजनाओं में मऊ बाल निकेतन ओवरब्रिज, मऊ जंक्शन का विस्तार, क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना और पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज का कायाकल्प शामिल हैं। इसके अलावा, तीसरे राजकीय महाविद्यालय का भी नये रूप में विकास किया जाएगा, जो शैक्षिक क्षेत्र में मऊ की प्रगति को एक नई दिशा देगा।

फोरलेन ओवरब्रिज का निर्माण
मऊ शहर में बालनिकेतन रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या बहुत आम है, जिसे खत्म करने के लिए 99.62 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना को लेकर प्रशासन ने मंजूरी दे दी है और इसके निर्माण के लिए 21 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। यह ओवरब्रिज मऊ शहर की यातायात व्यवस्था में एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगा और रेलवे फाटक पर लगने वाली जाम से नागरिकों को राहत मिलेगी।


रोडवेज डिपो और महाविद्यालयों का विकास
मऊ जिले के तीन रोडवेज डिपो को भी इस साल डेवलप किया जाएगा, जिससे यातायात की सुविधाओं में सुधार होगा। इसके अलावा, मऊ के तीसरे राजकीय महाविद्यालय का कायाकल्प किया जाएगा, जो छात्रों को बेहतर शैक्षिक सुविधाएँ प्रदान करेगा। इस महाविद्यालय का नया रूप विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा बनेगा।

वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन
वहीं, वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर भी इस साल फर्राटा यात्रा संभव होगी। इस फोरलेन के बनने से मऊ से वाराणसी और गोरखपुर तक यात्रा करना आसान और तेज होगा। इससे व्यापार, पर्यटन और परिवहन में भारी सुधार होगा, जो मऊ जिले की आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा।

बालनिकेतन ओवरब्रिज का विस्तार
इस अत्याधुनिक फोरलेन ओवरब्रिज का निर्माण लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है। यह ओवरब्रिज हिंदी भवन से होकर एक टू-लेन रास्ता सदर चौक की तरफ और दूसरा रास्ता ढेकुलियाघाट तमसा नदी पुल के पास जाएगा। इस ओवरब्रिज से मऊ शहर के दोनों ओर से आने वाले लोग इसका लाभ ले सकेंगे, जिससे यातायात में सुगमता आएगी और जाम की समस्या का समाधान होगा। 2025 में मऊ को इस महत्वपूर्ण परियोजना का तोहफा मिलने की पूरी उम्मीद है।

मऊ रेलवे जंक्शन का कायाकल्प
मऊ रेलवे जंक्शन के कायाकल्प का काम चल रहा है। अमृत स्टेशन योजना के तहत सुन्दरीकरण का काम 48.98 करोड़ की लागत किया जा रहा है। 2025 में मऊ के नागरिक एक नए, अत्याधुनिक मऊ रेलवे जंक्शन से रूबरू होंगे। मऊ जंक्शन को आधुनिक रेल सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा, जिसमें दो मंजिला स्टेशन और विस्तृत भवन का निर्माण कार्य शामिल है। स्टेशन भवन के मुखड़े का सुंदरीकरण किया जा चुका है, साथ ही 300 वर्गमीटर पत्थर आवरण भी लगवाया जा चुका है, और अब 2700 वर्गमीटर में पत्थर का काम चल रहा है। इसके अतिरिक्त, स्टेशन अप्रोच रोड का 300 मीटर लंबा हिस्सा चौड़ा किया जा रहा है, साथ ही 5 मीटर डिवाइडर का भी निर्माण किया गया है। इन बदलावों से मऊ जंक्शन यात्रियों के लिए और भी सुविधाजनक और आकर्षक होगा।

Also Read

गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई, कई थानों की फोर्स रही मौजूद

7 Jan 2025 06:54 PM

मऊ मुख्तार अंसारी के करीबी अफजल संपत्ति कुर्क : गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई, कई थानों की फोर्स रही मौजूद

मऊ में गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी अफजल अहमद की 1 करोड़ 51 लाख रुपये की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया... और पढ़ें