ऑथर Ankit Dahiya

मऊ में ग्राम प्रधान ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण : 15 हजार रुपये का था इनाम घोषित, सात आरोपी पहले से गिरफ्तार

15 हजार रुपये का था इनाम घोषित, सात आरोपी पहले से गिरफ्तार
UPT | मऊ।

Oct 31, 2024 09:00

पुलिस के अनुसार, शनिवार को घोसी कोतवाली क्षेत्र के मुंगेसर गांव में ग्राम प्रधान मारकंडेय राय और उनके 8 परिवार सदस्यों ने गांव के राजनाथ के परिवार पर हमला किया। ग्राम प्रधान ने अपने लाइसेंस वाली पिस्टल से गोलियां चलाईं, जिससे राजनाथ के बेटे सौरभ और गांव के अनुराग घायल हो गए।

Oct 31, 2024 09:00

Mau News : मऊ जिले की कोतवाली घोसी क्षेत्र के मुंगेसर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलीबारी की घटना में दो युवक घायल हुए। इस मामले के मुख्य आरोपी, ग्राम प्रधान मारकंडेय राय, ने बुधवार को पुलिस को चकमा देकर सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। सीजेएम डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी प्रधान पर एसपी ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके अलावा, इस घटना में शामिल सात अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/Z5VmdONOCFE?si=EAGspXB0wRaqonTK" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen></iframe>
यह है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, शनिवार को घोसी कोतवाली क्षेत्र के मुंगेसर गांव में ग्राम प्रधान मारकंडेय राय और उनके 8 परिवार सदस्यों ने गांव के राजनाथ के परिवार पर हमला किया। ग्राम प्रधान ने अपने लाइसेंस वाली पिस्टल से गोलियां चलाईं, जिससे राजनाथ के बेटे सौरभ और गांव के अनुराग घायल हो गए। यह हमला रास्ते के विवाद को लेकर हुआ था।

15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था
इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को बीते रविवार को घोसी से पकड़कर चालान कर दिया। लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर रहा। जिसे लेकर क्षेत्रीधिकारी घोसी दिनेशदत मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को अपनी रिपोर्ट भेजी थी। जिसके बाद सोमवार को फरार आरोपी मारकंडेय राय की गिरफ्तारी को लेकर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। 

Also Read

कोर्ट के आदेश पर पवई थाना प्रभारी समेत 15 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

31 Oct 2024 10:00 AM

आजमगढ़ आजमगढ़ में खाकी पर दाग : कोर्ट के आदेश पर पवई थाना प्रभारी समेत 15 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

पवई थाने के शफीक के भठ्ठे के निकट नाटी गांव के पास चेकिंग दिखाकर इंद्रजीत यादव और संचित यादव को गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया गया। उनके पुत्र विमल यादव को चालक बताकर मौके से भागने की बात कही। और पढ़ें