आजमगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था के हालात बेहद खराब हैं। जिले में झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध अस्पतालों का आतंक स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद खत्म नहीं हो रहा।
आजमगढ़ में अवैध अस्पतालों की मनमानी : फार्मासिस्ट और JNM कर रहे सिजेरियन ऑपरेशन, दो बार सीज हुए हॉस्पिटलों पर भी कार्रवाई
Dec 05, 2024 21:35
Dec 05, 2024 21:35
दूसरी बार सीज हुआ श्रेया हॉस्पिटल
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लालगंज बाईपास स्थित श्रेया हॉस्पिटल पर छापेमारी की। जांच में पाया गया कि यहां बिना डॉक्टर और एनेस्थेटिस्ट के फार्मासिस्ट और जेएनएम (जूनियर नर्स मिडवाइफ) के सहारे सिजेरियन ऑपरेशन हो रहे हैं। टीम ने हॉस्पिटल के अवैध ऑपरेशन थिएटर और वार्ड को दूसरी बार सीज कर दिया। छापेमारी के दौरान यहां तीन सीजर मरीज पाए गए, जिन्हें देखकर एडिशनल सीएमओ डॉ. अरविंद चौधरी ने गहरी नाराजगी जताई।
बार-बार सीज के बाद भी चल रहे अवैध अस्पताल
आर्या हॉस्पिटल, जिसे पहले भी दो बार सीज किया जा चुका है, फिर से संचालित पाया गया। यहां छापेमारी के दौरान कोई मरीज या स्टाफ मौजूद नहीं था। ज्योति चाइल्ड केयर और रेड क्लिफ पैथोलॉजी जैसे अन्य अस्पतालों और लैब में भी गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। ज्योति चाइल्ड केयर में डॉक्टर और स्टाफ छापेमारी के दौरान फरार हो गए, जबकि रेड क्लिफ पैथोलॉजी बंद मिली।
स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई केवल दिखावा बनकर रह गई है। बार-बार सीज किए जाने के बावजूद ये अस्पताल कुछ समय बाद फिर से चालू हो जाते हैं। अवैध अस्पतालों और झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई में प्रशासन की लापरवाही इनकी हिम्मत बढ़ा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री के दावों पर सवाल
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भले ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दावे कर रहे हों, लेकिन आजमगढ़ में उनकी नीतियां फेल होती दिख रही हैं। जिले में चार दर्जन से ज्यादा अवैध अस्पतालों और नर्सिंग होम की पहचान हो चुकी है, लेकिन अभी तक इन पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
Also Read
11 Dec 2024 10:38 AM
आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 10:45 बजे मंदुरी के पास गन्ना लदी ट्रॉली और पिकअप वाहन के बीच भिड़ंत हो गई... और पढ़ें