आजमगढ़ में सेल्समैन ने रची लूट की साजिश : नए साल के जश्न के लिए की थी वारदात, छह आरोपी गिरफ्तार

नए साल के जश्न के लिए की थी वारदात, छह आरोपी गिरफ्तार
UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Dec 23, 2024 20:56

आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर में बियर की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से ₹30,000, एक तमंचा, कारतूस, पांच मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद की गई हैं। इस लूट को सेल्समेन आलोक राजभर उर्फ अभिषेक ने प्लान किया था।

Dec 23, 2024 20:56

Short Highlights
  • दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
  • मालिक द्वारा लूट की घटना की शिकायत दर्ज
  • पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार
Azamgarh News : आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर में बियर की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से ₹30,000, एक तमंचा, कारतूस, पांच मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद की गई हैं। इस लूट को सेल्समेन आलोक राजभर उर्फ अभिषेक ने प्लान किया था। दुकान के मालिक द्वारा लूट की घटना की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और उन्हें गिरफ्तार किया।

एसपी सिटी ने किया मामले का खुलासा
इस मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि आरोपियों ने नए साल के जश्न के लिए बियर की दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी। और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो इस पूरी घटना की साजिश का खुलासा हुआ।


6 आरोपी गिरफ्तार
बियर दुकान की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सेल्समैन आलोक राजभर ने प्लानिंग कर इस लूट को अंजाम दिया था। आरोपी ने अन्य साथियों से कहा था कि दुकान मालिक ठीक नहीं है और बियर की बिक्री का पैसा मारपीट कर उठा ले जाएं, साथ ही लूट की घटना को मालिक को बता दिया जाए। पुलिस ने आलोक राजभर, अभिषेक, सत्यम कुमार, सौरभ कुमार, साहिल राजभर, शिवम राजभर और विजय राजभर को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read