बरेली में बुधवार को तीन अलग-अलग हादसों में तीन अन्नदाताओं की मौत हो गई। पहला हादसा बरेली देहात के शाही थाना क्षेत्र में हुआ। यहां दो बाइक की भिंड़त में एक की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। इसके साथ ही दूसरे हादसे में ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इसमें ट्रैक्टर सवार ने दम तोड़ दिया। शहर के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की जान चली गई।
बरेली में हादसों ने ली तीन अन्नदाताओं की जान : दो बाइक की भिड़ंत में किसान की मौत, ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर सवार ने तोड़ा दम
Jan 15, 2025 13:14
Jan 15, 2025 13:14
दो बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक की हालत गंभीर
बरेली देहात के शाही थाना क्षेत्र के बडेपुरा गांव निवासी प्यारेलाल (50 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक के भांजे भानु प्रताप ने बताया कि दोनों लोग बाइक से बहेड़ी की तरफ से आ रहे थे। इसी दौरान आजाद पेट्रोल पंप के सामने रोड क्रॉस करते समय सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इसमें प्यारेलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भानु प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। प्यारेलाल खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उनकी पत्नी की पहले मौत हो चुकी है। हादसे के बाद तीनों बेटी और एक बेटे का रो रोकर बुरा हाल है।
कोहरे में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर सवार किसान की मौत
बरेली देहात के फरीदपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के उड़तापुर गांव निवासी तेजपाल (55 वर्ष) खेत से गन्ना लेकर आ रहे थे। वह ट्रैक्टर पर बैठे थे। इसी दौरान पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतक के भाई श्रीपाल ने बताया कि ट्रैक्टर से गन्ना लेकर पचौमी स्थित द्वारका चीनी मिल जा रहे थे। इसी दौरान फरीदपुर हाईवे पर आटा मिल के सामने ट्रैक्टर चालक लघु शंका करने चला गया था। तेजपाल ट्रैक्टर पर बैठे थे। कोहरे में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर खंती में पलट गया। तेजपाल की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। तेजपाल की अचानक मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी अनारकली का रो-रोकर बुरा हाल है।
घर से सब्जी लेने निकले युवक की हादसे में मौत
शहर के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर जीरो प्वाइंट के पास रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार की युवक की मौत हो गई। रजऊ परसपुर गांव निवासी सत्यम (20 वर्ष) बाइक से नरियावल बाजार में सब्जी लेने गया था। मगर, लौटने के दौरान जैसे ही उसकी बाइक गोपालपुर नगरिया के पास हाइवे पर जीरो प्वाइंट पर पहुंची। इसी दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इससे सत्यम रोड पर गिर गया। बस का पिछला पहिया उसके ऊपर से निकल गया। मौके पर ही सत्यम की मौत हो गई। मृतक के पिता कमलकांत का रो रोकर बुरा हाल है।
Also Read
15 Jan 2025 04:05 PM
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जंगली जानवरों की बढ़ती संख्या और मानव बस्तियों में प्रवेश को देखते हुए प्रशासन ने रेस्क्यू सेंटर बनाने की योजना बनाई है। सेंटर का आधा निर्माण पूरा हो चुका है, जो बाघों और तेंदुओं को स्थानीय रूप से सुरक्षा और इलाज मुहैया कराएगा। और पढ़ें