उत्तर प्रदेश के बरेली में बिजली कटौती बंद नहीं हो रही है। शहर से लेकर देहात तक उपभोक्ता 5 से 10 घंटे की बिजली कटौती की बात कह रहे हैं...
Bareilly News : बिजली कटौती से व्यापारियों का चढ़ा पारा, बंद की दी चेतावनी
Jun 06, 2024 01:29
Jun 06, 2024 01:29
बिजली अफसरों को बरेली बंद की दी चेतवानी
बिजली कटौती के विरोध में बुधवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। उन्होंने बिजली कटौती के विरोध में अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापारियों को संबोधित करते हुए राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था निर्वाध है, मगर, भ्रष्ट अधिकारियों के आचरण से शहर में बिजली की विकराल समस्या बनी हुई है। यदि शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
12 मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने मुख्य अभियंता और अधिकारियों को बाहर आकर ज्ञापन लेने को कहा। उन्होंने कहा कि एसी केबिन में बैठकर क्षेत्रवासियों की गर्मी का एहसास अधिकारियों को नहीं हो सकता। 12 बिंदुओं का एक ज्ञापन मुख्य अभियंता को सौपा। ज्ञापन में प्रत्येक क्षेत्र के हिसाब से ट्रांसफार्मर की स्थिति, जर्जर लाइनों की स्थिति, ओवरलोड की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई थी। इसके अतिरिक्त ट्रांसफार्मर में तेल कम होने की शिकायत की गई जिससे ट्रांसफार्मर जल्दी गर्म होने के बाद जल रहे हैं। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों की शिकायतों का निस्तारण समय से न किए जाने की शिकायत की गई। बिजली घरों के टेलीफोन नहीं लगने की शिकायत भी की गई।
चीफ इंजीनियर ने सुनीं शिकायत
व्यापारियों की सभी शिकायतों और समस्याओं को मुख्य अभियंता ने ध्यान से सुना। सभी अधिकारियों को अधीक्षण अभियंता शहर, अधिशासी अभियंता प्रथम, तृतीय और चतुर्थ के अतिरिक्त अधिशासी अभियंता ग्रामीण भी मौजूद थे। उन्होने तभी उनको बुलाकर निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का निस्तारण एक सप्ताह में प्राथमिकता के आधार पर कर दिया जाए। व्यापार मंडल द्वारा क्षेत्रीय पदाधिकारियों की सूची लेकर उनको अवगत भी करा दिया जाए। प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चांदना ने कहा कि ऊपर से विद्युत आपूर्ति बहुत अच्छी आ रही है। मगर, अधिकारियों की लापरवाही से शहर के लोग और व्यापारी परेशान हैं।
एक सप्ताह में समस्याएं दूर करने की मांग
यदि एक सप्ताह में अधिकारियों ने सकारात्मक रूप से समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो मजबूरन व्यापार मंडल को बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। बरेली बन्द की घोषणा भी करनी पड़ सकती है। आंदोलन में व्यापार मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश खटवानी, मनमोहन सब्बरवाल, राव वीरेंद्र अग्रवाल, मोहसिन आलम, रवि अरोड़ा, मथुरा प्रसाद, नरोत्तम आर्य, निरंजन, अनिल गुप्ता, निखिल गोयल, तरुण अग्रवाल, नासिर भाई, राम मिठवानी, समित अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Also Read
27 Nov 2024 08:52 PM
बरेली से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी मां ने अपनी ढाई वर्षीय बेटी की छत से फेंककर जान ले ली। बताया जाता है कि मृतक मासूम... और पढ़ें