बरेली में आयुष्मान कार्ड से फर्जीवाड़े का खेल : डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें पूरा मामला...

 डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें पूरा मामला...
UPT | आयुष्मान कार्ड का फोटो

Oct 31, 2024 19:28

बरेली में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने आयुष्मान कार्ड से फर्जीवाड़े का खेल किया है। निजी अस्पताल के डॉक्टर पर मरीज के आयुष्मान कार्ड से रूपये निकालने का आरोप है। जिसके चलते शहर की बारादरी कोतवाली में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Oct 31, 2024 19:28

Bareilly News : यूपी के बरेली में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने आयुष्मान कार्ड से फर्जीवाड़े का खेल किया है। निजी अस्पताल के डॉक्टर पर मरीज के आयुष्मान कार्ड से रूपये निकालने का आरोप है। जिसके चलते शहर की बारादरी कोतवाली में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसके साथ ही अन्य अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड से फर्जीवाड़े की चर्चाएं हैं। उनके खिलाफ भी जांच की तैयारी है। 


हाथ के ऑपरेशन को निकाले 70 हजार
शहर की बारादरी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर के खिलाफ आयुष्मान कार्ड का गलत इस्तेमाल कर मरीज के पैसे निकालने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बदायूं जिले के बिनावर कोतवाली थाना क्षेत्र के मई रजऊ गांव निवासी रोहताश कुमार ने बताया कि छह जून को बरेली के तुलसीनगर स्थित एक निजी अस्पताल में हाथ फ्रैक्चर के कारण भर्ती हुए थे। 30 जून को उनके बाएं हाथ का ऑपरेशन हुआ। इसमें करीब 50 हजार रुपये का खर्च आया। मगर, चार जुलाई को अस्पताल से छुट्टी के समय उनसे अतिरिक्त 20 हजार रुपये लिए गए। इससे कुल खर्च 70 हजार रुपये हो गया।


एसएसपी से की फर्जीवाड़े की शिकायत 
रोहताश ने कहा कि जनसेवा केंद्र पर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू की, तो उन्हें जानकारी मिली कि उनका कार्ड पहले ही 29 जून को जारी हो चुका है। इस कार्ड से रॉयल सिटी अस्पताल के डॉक्टर पंकज कुमार ने 50,420 रुपये निकाल लिए थे। रोहताश का आरोप है कि इलाज के पैसे पहले ही लेने के बावजूद डॉक्टर ने आयुष्मान कार्ड से भी रकम निकाल ली। उन्होंने डॉ. पंकज से संपर्क किया, तो उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया से इंकार कर दिया। इसके बाद रोहताश ने एसएसपी से शिकायत की। जिसके चलते डॉक्टर के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।

Also Read