बरेली शहर में एक बार फिर से साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इस बार बिहारीपुर इलाके के झगड़े वाली मठिया पर कुछ असमाजिक तत्वों ने हमला किया...
Bareilly News : मदरसा छात्रों से मारपीट कर वीडियो किया वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Jan 02, 2025 19:51
Jan 02, 2025 19:51
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मदरसा छात्रों के साथ मारपीट करते हुए कुछ युवक दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, जिसमें 'जय श्रीराम' के साथ मारपीट की घटना को डाला गया। इस वीडियो में पृष्ठभूमि में 'रक्तचरित' नामक गाना भी चल रहा था, जो कि साम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का प्रयास प्रतीत होता है। पुलिस ने इस वीडियो को लेकर तुरंत कार्रवाई की और वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान करने के प्रयास शुरू किए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मारपीट के बाद दरगाह के मोईन खां ने कोतवाली पुलिस से संपर्क किया और तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि मदरसा छात्रों के साथ न केवल गाली-गलौज की गई, बल्कि मारपीट भी की गई थी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और जांच प्रक्रिया शुरू की। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से किसी भी तरह के साम्प्रदायिक तनाव को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शहरवासियों से की अपील
पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में न हों और शहर में शांति बनी रहे। बरेली पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 : छावनी क्षेत्र में हुआ श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी का भव्य प्रवेश, दर्जनों महामंडलेश्वर हुए शामिल
Also Read
4 Jan 2025 09:59 PM
यूपी के बरेली में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं आंवला विधानसभा से विधायक धर्मपाल सिंह के आवास पर मुर्दाबाद के नारे लगाने वालों का शांति भंग में... और पढ़ें