बीच सड़क सांड़ों की लड़ाई देख सहमे लोग : हलक में आ गई जान, दहशत में आए राहगीर

हलक में आ गई जान, दहशत में आए राहगीर
UPT | बदांयू में बीच सड़क पर आपस में लड़ते सांड़।

Sep 24, 2024 02:08

उत्‍तर प्रदेश के जिलों में आवारा जानवरों का आतंक आए दिन देखने को मिलता है। कई बार आवारा जानवरों की वजह से लोग हादसों का भी शिकार हो जाते हैं।  बदांयू जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा...

Sep 24, 2024 02:08

Badaun News : उत्‍तर प्रदेश के जिलों में आवारा जानवरों का आतंक आए दिन देखने को मिलता है। कई बार आवारा जानवरों की वजह से लोग हादसों का भी शिकार हो जाते हैं।  बदांयू जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बीच सड़क दो आवारा सांड़ एक दूसरे से भिड़ते दिख रहे हैं। आपस में लड़ते लड़ते ये सांड़ सड़क पर जा रहे ऑटो के पीछे भी पहुंच जाते हैं। ऑटो में बैठी सवारियों की किस्‍मत अच्‍छी थी कि वे सांड़ की चपेट में आने से बच गए। नहीं तो हादसा हो सकता था। दो सांडों की लड़ाई में राहगीर अपने आपको बचाते नजर आए।

हादसा होने से टला
सहसवान तहसील इलाके के नरैनी चौराहे के आसपास आवारा सांडों के बीच का विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। बीच सड़क पर सांड़ आपस में गुत्‍थमगुत्‍थी करते नजर आए। इस दौरान सड़क पर सवारियों से भरा ऑटो गुजर रहा था। सांड लड़ते हुए ऑटो के पीछे जा पहुंचे। गनीमत रही कि ऑटो रुका नहीं वरना हादसा हो सकता था। इस दौरान ऑटो में बैठी सवारियां सहमी हुई नजर आईं। सवारियों ने कहा कि अगर सांड़ों की लड़ाई की वजह से ऑटो पलट गया तो कुछ भी हो सकता था। 

दहशत में आए राहगीर
बीच चौराहे पर दो सांड़ों की लड़ाई से राहगीर भी दहशत में आ गए। कभी आपस में लड़ते और कभी लोगों पर हमला करते सांड़ों से लोग अपनी जान बचाते नजर आए। राहगीरों ने कहा कि सांड़ लड़ाई के दौरान बहुत ज्यादा आक्रामक हो गए थे। इसलिए वहां  दहशत का माहौल हो गया था। 

Also Read

एसएसपी ने दारोगा समेत चार पुलिस कर्मी को किया सस्पेंड, देवरनिया इंस्पेक्टर और किला थाने का लापरवाह दारोगा पर गिरी गाज

22 Nov 2024 09:52 PM

बरेली Bareilly News : एसएसपी ने दारोगा समेत चार पुलिस कर्मी को किया सस्पेंड, देवरनिया इंस्पेक्टर और किला थाने का लापरवाह दारोगा पर गिरी गाज

बरेली में एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) अनुराग आर्य ने शुक्रवार रात महकमें में बड़ी कार्रवाई की है। देहात के देवरनिया थाने में डेंगू पीड़ित सिपाही.... और पढ़ें