बदायूं से बड़ी खबर : आजमगढ़ सांसद धर्मेन्द्र यादव को एमपी-एमएलए कोर्ट से राहत, आचार संहिता उल्लंघन में दोषमुक्त

आजमगढ़ सांसद धर्मेन्द्र यादव को एमपी-एमएलए कोर्ट से राहत, आचार संहिता उल्लंघन में दोषमुक्त
UPT | सांसद धर्मेन्द्र यादव

Jun 29, 2024 00:52

बदायूं एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज आचार संहिता उल्लंघन, कोविड महामारी एक्ट और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सांसद धर्मेन्द्र यादव समेत 29 लोगों पर दर्ज मुकदमे में सभी को दोषमुक्त कर दिया है। यह मामला 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था।

Jun 29, 2024 00:52

Badaun News : बदायूं एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजमगढ़ के सांसद और सपा नेता धर्मेन्द्र यादव को बड़ी राहत दी है। आचार संहिता उल्लंघन, कोविड महामारी एक्ट और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत धर्मेन्द्र समेत 29 लोगों पर दर्ज मुकदमे में सभी को दोषमुक्त कर दिया है।

दो साल पुराना मामला
यह मामला 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था। सासंद धर्मेन्द्र यादव के वकील जगत सिंह ने बताया कि तीन फरवरी 2022 को यह मुकदमा आचार संहिता उल्लंघन, कोविड महामारी एक्ट और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था। एसडीएम इसमें वादी थे। एमपी-एमएलए कोर्ट में यह मुकदमा इसलिए चला क्योंकि इसमें धर्मेन्द्र यादव नामजद थे। कुल 37 लोगों के खिलाफ इस मामले में एफआईआर हुई और 29 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई। इसमें 17 अभियोजन साक्ष्य पेश हुए। घटना किस समय की थी इसका कोई प्रमाण नहीं पेश किए गए।

किस किस के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई
धर्मेन्द्र यादव, रईस अहमद,फखरे अहमद नकवी उर्फ सोबी, राजेन्द्र सिंह यादव, सतीश चंद्र, फूलबानो,विनोद राठौर, ठाकुर राजीव कुमार सिंह, अवनीत सक्सेना, दिनेश चौधरी, मुनेंद्र पाल सिंह, रामवीर सिंह, अजमत अली, सुनील यादव, वचन सिंह, बाबू सिंह, ब्रजपाल शाक्य, रामबलराम, अनेकपाल यादव, मनोज कश्यप, ऐल्कार सिंह यादव, चरन सिंह सागर, फिरोज, आंनद कुमार मौर्य, जितेंद्र शर्मा, शैलेन्द्र सिंह राजपूत, वीरेंद्र सिंह, सत्येंद्र पाल सिंह और रंजित यादव।

क्या बोले धर्मेन्द्र यादव
इस बारे में सासंद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि न्यायालय पर मुझे पूरा भरोसा है। मैं और मेरे कई साथियों के खिलाफ यह झूठा मुकदमा लिखाया गया था। अब माननीय न्यायालय ने हम 29 लोगों को न केवल बरी किया बल्कि कठोर टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि जो जांच अधिकारी थे या जिन्होंने यह एफआईआर कराई थी उनका गैर जिम्मेदारना रवैया रहा है। 

Also Read

एसएसपी ने दारोगा समेत चार पुलिस कर्मी को किया सस्पेंड, देवरनिया इंस्पेक्टर और किला थाने का लापरवाह दारोगा पर गिरी गाज

22 Nov 2024 09:52 PM

बरेली Bareilly News : एसएसपी ने दारोगा समेत चार पुलिस कर्मी को किया सस्पेंड, देवरनिया इंस्पेक्टर और किला थाने का लापरवाह दारोगा पर गिरी गाज

बरेली में एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) अनुराग आर्य ने शुक्रवार रात महकमें में बड़ी कार्रवाई की है। देहात के देवरनिया थाने में डेंगू पीड़ित सिपाही.... और पढ़ें