मझिया गांव स्थित सम्राट अशोक बुद्ध पर्यटन स्थल सूर्यकुंड में शुक्रवार को प्रशासन ने बौद्ध भिक्षुओं को स्थापित किया, लेकिन इससे गांव और आसपास के इलाकों में नाराजगी बनी हुई है। पीएसी की मौजूदगी के बावजूद बौद्ध भिक्षुओं के समर्थकों ने दीवारों पर "जय भीम" और "नमो बुद्धाय" जैसे स्लोगन लिख दिए।
सूर्यकुंड में बौद्ध भिक्षुओं के समर्थन में जुटी भीड़ : दीवारों पर लिखे गए नमो बुद्धाय और जय भीम के नारे, सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी तैनात
Dec 21, 2024 21:24
Dec 21, 2024 21:24
- दीवारों पर "नमो बुद्धाय" और जय भीम के स्लोगन
- गांव में सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी तैनात
- पूजा अर्चना पर रोक
दीवारों पर लिखे गए स्लोगन, नाराजगी जारी
मझिया गांव स्थित सम्राट अशोक बुद्ध पर्यटन स्थल सूर्यकुंड में शुक्रवार को प्रशासन ने बौद्ध भिक्षुओं को स्थापित किया, लेकिन इससे गांव और आसपास के इलाकों में नाराजगी बनी हुई है। पीएसी की मौजूदगी के बावजूद बौद्ध भिक्षुओं के समर्थकों ने दीवारों पर "जय भीम" और "नमो बुद्धाय" जैसे स्लोगन लिख दिए। इसके अलावा, हिंदू समाज के लोग जिस स्थान को मठ स्थल मानते थे, वहां शनिवार को "आंबेडकर पार्क मझिया" लिख दिया गया, और अन्य दीवारों पर भी इसी तरह के स्लोगन लिखे गए, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
पुलिस ने की बैठक, पूजा अर्चना पर रोक
सूर्यकुंड में बौद्ध भिक्षुओं की स्थापना के बाद मझिया गांव और आसपास के क्षेत्रों में भारी आक्रोश है। पीएसी की तैनाती के कारण हिंदू समाज के लोग पूजा अर्चना करने नहीं पहुंच सके। बौद्ध भिक्षुओं का कहना है कि वे पांच-छह साल से यहां रह रहे हैं और कभी भी पूजा अर्चना पर आपत्ति नहीं जताई। इस बीच, शनिवार को सिविल लाइंस पुलिस गांव में पहुंची और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- मोहन भागवत के बयान पर भड़के सपा नेता : बोले- जब भी मुस्लिमों के पक्ष में बोलते हैं, नुकसान होता है
सूर्यकुंड में मंदिर और भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी
सूर्यकुंड में दोनों पक्षों के अलग-अलग दावे हैं। यहां देवी-देवताओं के मंदिर के साथ भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी स्थापित है। गांव वाले और आसपास के लोग रोजाना यहां पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं, वहीं बौद्ध भिक्षु भी भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने खड़े होकर प्रार्थना करते हैं। शनिवार को भी यहां प्रार्थना का सिलसिला जारी रहा।
Also Read
21 Dec 2024 10:27 PM
एमपी-एमएलए कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लीलू चौधरी ने 11 दिसंबर को एक ग्रामीण द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद यह आदेश जारी किया। इस शिकायत में ये आरोप लगाया गया था कि भाजपा विधायक हरीश शाक्य के नेतृत्व वाला एक गिरोह उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को दबाव और ध... और पढ़ें