Badaun News : डीएम की फोटो व्हाट्सएप DP पर लगाकर कर दिया खेल, तहसीलदार को लगाया इतने रुपये का चूना

डीएम की फोटो व्हाट्सएप DP पर लगाकर कर दिया खेल, तहसीलदार को लगाया इतने रुपये का चूना
UPT | डीएम निधि श्रीवास्तव

Aug 07, 2024 00:03

 बदायूं से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। खबर जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। साइबर ठगों ने सदर तहसीलदार को 50 हजार रुपए का चूना लगा दिया है। ठगी भी किसी अपराधी या शातिर किस्म...

Aug 07, 2024 00:03

Badaun News : बदायूं से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। खबर जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। साइबर ठगों ने सदर तहसीलदार को 50 हजार रुपये का चूना लगा दिया है। ठगी भी किसी अपराधी या शातिर किस्म व्यक्ति का नाम या फोटो लगाकर नहीं किया है। बल्कि जिले की महिला डीएम के नाम पर ठगी हो गई। डीएम की फोटो व्हाट्सऐप डीपी में लगाकर ठगों ने तहसीलदार को मैसेज भेजा और वह सच मानकर 50 हजार रुपए से हाथ धो बैठे।

क्या है पूरा मामला
यूपी के बदायूं में जिले की महिला डीएम की तस्वीर और उनका नाम देख तहसीलदार को व्हाट्सऐप पर ऐसा मैसेज मिला कि वह घबरा गए। आधे घंटे में मिले दो मैसेज ने उनके साथ खेल कर दिया। उन्हें 50 हजार रुपए का चूना लगा दिया। जब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो मन मसोसकर रह गए। तहसीलदार इस तरह की ठगी से बचने के लिए लोगों को सलाह दिया करते थे। लेकिन वे खुद साइबर ठगों के घेरे में आ गए थे। वहीं तहसीलदार (सदर) सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि वह रविवार शाम कांवड़ यात्रा में उनकी ड्यूटी लगी थी। तभी उनके पास एक व्हाट्सऐप नंबर से मैसेज आया। मैसेजे देखते ही उनके होश उड़ गए। क्योंकि जिस नंबर से मैसेज आया था, व्हाट्सऐप डीपी में महिला डीएम निधि श्रीवास्तव की फोटो लगी हुई थी। सबसे बड़ी यह है कि मैसेज कर तहसीलदार से तुरंत 50 हजार रुपए भेजने के लिए कहा गया। 

बिना जांच पड़ताल के भेजे 50 हजार रुपए
उन्होंने करीब आधे घंटे बाद व्हाट्सऐप मैसेज देखा और तब तक उनके व्हाट्सऐप पर एक और मैसेज आया। मैसेज में लिखा था कि अभी तक रुपये क्यों नहीं भेजे गये। डीएम का आधे घंटे में दो बार संदेश पाकर वह घबरा गए और उन्होंने व्हाट्सऐप नंबर की बिना जांच पड़ताल किए ही बताये गये खाते में 50 हजार रुपये डाल दिये। सिंह ने बताया कि उन्होंने शक होने पर निधि श्रीवास्तव को फोन किया और डीएम ने बताया कि उन्होंने इस तरह का कोई भी मैसेज नहीं भेजा था।

बेंगलुरू का है बैंक अकाउंट
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि जिस व्हाट्सऐप नंबर से तहसीलदार सदर के पास मैसेज आया था वह नंबर तो भारत का है, मगर उसका इस्तेमाल श्रीलंका से किया जा रहा है जबकि जिस बैंक खाते में धनराशि भेजने के लिए कहा गया था वह कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू का है।

Also Read

बंदरों ने छत पर रखा पत्थर गिराया तो युवक के माथे पर जा गिरा, सिर फटने से मनोज की हुई मौत

6 Oct 2024 02:00 AM

पीलीभीत पीलीभीत में बंदरों का आतंक : बंदरों ने छत पर रखा पत्थर गिराया तो युवक के माथे पर जा गिरा, सिर फटने से मनोज की हुई मौत

जिले के करेली थाना क्षेत्र के गांव बमरोली का रहने वाले 35 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र रामरतन मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता... और पढ़ें