Budaun News : कड़ाके की ठंड के बीच शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 15 दिन बाद खुलेंगे परिषदीय स्कूल

कड़ाके की ठंड के बीच शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 15 दिन बाद खुलेंगे परिषदीय स्कूल
UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Dec 30, 2024 23:53

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में मंगलवार से 15 दिनों के लिए शीतकालीन अवकाश की शुरुआत हो जाएगी। बदायूं जिले में 28 दिसंबर को अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं समाप्त हो गईं थीं...

Dec 30, 2024 23:53

Budaun News : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में मंगलवार से 15 दिनों के लिए शीतकालीन अवकाश की शुरुआत हो जाएगी। बदायूं जिले में 28 दिसंबर को अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं समाप्त हो गईं थीं, जिनका परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। इस दौरान शिक्षकों ने छात्रों को 15 दिनों का गृहकार्य भी सौंपा है, ताकि वे छुट्टियों के दौरान भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।



शीतकालीन अवकाश की घोषणा
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। सोमवार को अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित होने के बाद स्कूलों में पढ़ाई जारी रही और फिर इसके बाद स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई। इस अवकाश के दौरान बच्चे घर पर रहकर अपना गृहकार्य कर सकते हैं।

बच्चों को दिए गए गृहकार्य
शीतकालीन अवकाश के दौरान छात्रों को घर पर पढ़ाई करने के लिए शिक्षकों द्वारा गृहकार्य भी सौंपा गया है। यह सुनिश्चित किया गया है कि बच्चे इस दौरान अपनी पढ़ाई में पिछड़ें नहीं। 15 जनवरी को अवकाश समाप्त होने के बाद सभी स्कूल तय समय पर दोबारा खुलेंगे। अवकाश की शुरुआत को लेकर परिषदीय स्कूलों के बच्चे बहुत उत्साहित हैं और इस दौरान छुट्टियों का आनंद लेने के लिए तैयार हैं।

अगले दो दिनों रहेगा घना कोहरा
इस बीच, जिले में सोमवार को दिनभर घना कोहरा छाया रहा, जिससे सूर्य के दर्शन नहीं हो सके। ठंडी हवा के कारण ठिठुरन बढ़ गई और शहर भर में लोग अलाव तापते हुए दिखाई दिए। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि अगले दो दिनों तक घना कोहरा रहेगा और सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आ सकती है।

ये भी पढ़ें- Hamirpur News : कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को किया अस्त-व्यस्त, लोगों की मुश्किलें बढ़ी

Also Read

पुलिस ने जसपाल को रिमांड पर लिया, आतंकियों के मददगार से की जा रही पूछताछ

2 Jan 2025 06:51 PM

पीलीभीत NIA और पंजाब पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन : पुलिस ने जसपाल को रिमांड पर लिया, आतंकियों के मददगार से की जा रही पूछताछ

 पीलीभीत के पूरनपुर में 23 दिसंबर को हुई मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों से संबंधित मामले में अब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है... और पढ़ें