मानसरोवर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बृहस्पतिवार को व्हाइट ईगल एफसी और ब्रायन एफसी के बीच हुआ। लामार्टिनियर पोलो ग्राउंड में हुए इस रोमांचक मुकाबले में ब्रायन एफसी ने 1-0 से जीत हासिल की।
Lucknow News : ब्रायन ने जीता मानसरोवर कप फुटबॉल टूर्नामेंट, फाइनल में व्हाइट ईगल को हराया
Jan 02, 2025 19:03
Jan 02, 2025 19:03
बेहद रोमांचक रहा फाइनल
फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। हालांकि, हसन मोहम्मद के 47वें मिनट में किए गए गोल ने ब्रायन एफसी को जीत दिलाई। इस जीत ने ब्रायन एफसी के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को साबित कर दिया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में कई खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।
इन खिलाड़ों को मिला विशेष पुरस्कार
- बेस्ट गोलकीपर- विकास (व्हाइट ईगल)
- बेस्ट डिफेंडर- कुश, (ब्रायन)
- बेस्ट मिडफील्डर- मधवेंद्र, (व्हाइट ईगल)
- मोस्ट प्रमिसिंग प्लेयर- शुशांत विश्वकर्मा (कैंट हीरोज)
- बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- अंशुल, (ब्रायन एफसी)
मानसरोवर स्पोर्ट्स क्लब लखनऊ की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के मानसरोवर क्लब की अध्यक्ष वंदना वर्मा, मुजफ्फरनगर की एमएलसी, साई की पूर्व निदेशक रचना गोविल आदि उपस्थित रहे।
Also Read
5 Jan 2025 01:36 AM
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- यूपी की सत्ता में विराजमान योगीजी योगी नहीं... और पढ़ें