बदायूं में दर्दनाक घटना : हाईटेंशन तार टूटने से बाइक सवार दंपति की जलकर मौत, राहगीरों ने की मदद

हाईटेंशन तार टूटने से बाइक सवार दंपति की जलकर मौत, राहगीरों ने की मदद
UPT | बदायूं में दर्दनाक घटना

Aug 02, 2024 20:06

हाईटेंशन बिजली की लाइन का तार टूटने के कारण बाइक सवार दंपति वेदपाल और मीना की जलकर मौत हो गई। यह घटना बदायूं जिले के एक व्यस्त सड़क पर हुई...

Aug 02, 2024 20:06

Budaun News : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां हाईटेंशन बिजली की लाइन का तार टूटने के कारण बाइक सवार दंपति वेदपाल और मीना की जलकर मौत हो गई। यह घटना बदायूं जिले के एक व्यस्त सड़क पर हुई, जहां हाईटेंशन तार टूटकर सड़क पर गिर गया और उस पर से गुजर रही बाइक पर गिर गया।

हाईटेंशन तार टूटने से दंपति की मौत
मृतक दंपति बाइक पर सवार थे और जैसे ही हाईटेंशन तार उनके ऊपर गिरा, वह तुरंत जलने लगे। इस दर्दनाक घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दंपति की बाइक पर तार गिरने के बाद आग लग गई है। वीडियो में एक राहगीर एक लकड़ी की मदद से दंपति को बचाने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है, लेकिन समय पर मदद न मिलने के कारण वेदपाल और मीना की जान नहीं बचाई जा सकी।



राहगीरों ने की मदद
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन जब तक मदद पहुंचती, तब तक दंपति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। बिजली विभाग ने भी तार टूटने के कारणों की जांच शुरू कर दी है और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात की है। 

बिजली विभाग की लापरवाही 
इस हादसे ने इलाके में सुरक्षा मानकों की कमी और बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर किया है। अधिकारियों ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Also Read

स्टूडेंट के दो गुटों में फायरिंग, एक छात्र घायल, चार आरोपी गिरप्तार

30 Oct 2024 06:09 PM

बरेली Bareilly News : स्टूडेंट के दो गुटों में फायरिंग, एक छात्र घायल, चार आरोपी गिरप्तार

बरेली में एक इंटर कॉलेज के स्टूडेंट (छात्रों) के बीच कहासुनी हो गई। स्टूडेंट के आपसी झगड़े के बाद एक छात्र पर उसके ही साथियोंने तमंचे से हमला कर.... और पढ़ें