बदायूं पुलिस ने जबलपुर से एक 19 वर्षीय साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक लड़की की आवाज निकालने में माहिर है। उसने क्षेत्र के व्यापारी से ठगी की थी।
साइबर ठगी का बड़ा मामला : एसपी आराध्या चौहान बन जाता था 19 साल का युवक, यूपी पुलिस ने ऐसे दबोचा
Mar 08, 2024 20:25
Mar 08, 2024 20:25
- जबलपुर से धरा गया साइबर ठग
- लड़की की आवाज निकालने में है माहिर
- एसपी बनकर की थी ठगी
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल पुलिस ने जिस युवक को पकड़ा है, उसने दीपक ज्वैलर्स के मालिक आलोक अग्रवाल को एसपी बनकर कॉल किया और कहा कि 'यहां एक महिला पकड़ी गई है, जिसने चोरी के जेवर आपकी दुकान पर बेचे थे। या तो वह रुपये वापस कर दो, या उतनी कीमत ट्रांसफर कर दो।' इसके बाद उसने सीओ को भी कॉल किया। सीओ से मामला इंस्पेक्टर और फिर एसएसआई तक पहुंचा था। तब एसएसआई ने बिना छानबीन किए व्यापारी को पकड़कर थाने में बैठा दिया। कार्रवाई के डर से व्यापारी ने रुपये ट्रांसफर कर दिए थे।
पुलिस अधिकारी बनकर उझानी के एक व्यापारी से मोबाइल द्वारा कॉल करके झांसे में लेकर करीब 26,700/- रुपये ट्रांसफर कराने वाले फ्रॉडी को किया गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद किये जाने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा दी गयी बाइट।#UPPolice https://t.co/FXEBXe3bTr pic.twitter.com/eAxW0piNIA
— Budaun Police (@budaunpolice) March 8, 2024
पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
आरोपी युवक अपने पास दो मोबाइल रखता है। एक ठगी के लिए और दूसरा अपने सामान्य काम के लिए। साइबर ठगी के बाद वह फोन बंद कर देता था। घटना के बाद जब पुलिस की टीमें उसके पीछे लगीं, तो उसकी लोकेशन लगातार बदल रही थी। लेकिन पुलिस डेरा डाले रही। आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि लड़की की आवाज निकालने में माहिर आरोपी गूगल के माध्यम से सराफा व्यापारियों और मोबाइल विक्रेताओं के नंबर तलाश करता है। वह अब तक 20 से ज्यादा व्यापारियों को अपना निशाना बना चुका है।
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
आरोपी युवक को स्थानीय पुलिस ने पहले भी दो मामलों में गिरफ्तार किया है। पहले वह 2016 में चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था। इसके बाद 2021 में पुलिस ने उसे तमंचे के साथ पकड़ा था। अपने माता-पिता की एकलौती संतान आरोपी युवक तब से ही साइबर ठगी का काम कर रहा है। वह लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता था, ताकि पकड़ा न जा सके।
Also Read
22 Nov 2024 09:52 PM
बरेली में एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) अनुराग आर्य ने शुक्रवार रात महकमें में बड़ी कार्रवाई की है। देहात के देवरनिया थाने में डेंगू पीड़ित सिपाही.... और पढ़ें