बदायूं से दर्दनाक खबर : चार बच्चों ने खेलते हुए खाया था जहरीला पदार्थ, एक बच्चे ने तोड़ा दम

चार बच्चों ने खेलते हुए खाया था जहरीला पदार्थ, एक बच्चे ने तोड़ा दम
UPT | बच्चे की मौत के बाद गमजदा परिवार के लोग

Apr 08, 2024 14:35

बदायूं जिले में चार बच्चों द्वारा जहरीला पदार्थ खाने के मामले में दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां गेंहू में रखा जाने वाला जहरीला पदार्थ उठाकर इन बच्चों ने चूरन समझ कर खा लिया था। जिसके बाद उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें...

Apr 08, 2024 14:35

Badaun News : बदायूं जिले में चार बच्चों द्वारा जहरीला पदार्थ खाने के मामले में दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां गेंहू में रखा जाने वाला जहरीला पदार्थ उठाकर इन बच्चों ने चूरन समझ कर खा लिया था। जिसके बाद उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां इनमें से एक बच्चे की जान चली गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
 
यह था पूरा मामला
बता दें कि यह पूरा मामला बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के नगर पंचायत मुडिया धुरेकी गांव का था। जहां रविवार को चार मासूम बच्चों ने खेलते वक्त गेंहू में रखा जाने वाला जहरीला पदार्थ बाहर पड़ा देखकर चूरन समझ कर चाट लिया था। जिसके बाद बच्चों द्वारा इस जहरीले पदार्थ को चाटते ही उनकी हालत बिगड़ गई थी। परिजनों को जब पता चला तो उन्होंने आनन-फानन में चारों मासूम बच्चों को गंभीर हालत में बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां इनकी हालत गंभीर देखते हुए डाॅक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां उनका उपचार चल रहा था।

एक बच्चे ने तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव मुडिया धुरेकी निवासी सईद के चार वर्षीय पुत्र जैद और दो वर्षीय पुत्री अनबिया के साथ ही गांव के राकेश की तीन साल की बेटी संध्या व डेढ साल के पुत्र रामा खेल रहे थे। गांव में ही किसी ने गेहूं निकालकर सुखाने के लिए रखे हुए थे। जहां इन गेंहू को घुन से बचाने के लिए रखा जाने वाला जहरीला पदार्थ भी वहीं गेहूं के पास पड़ा हुआ था। इन चारों बच्चों ने वह जहरीला पदार्थ उठाकर उसे चूरन समझकर चाट लिया था। इन सभी बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं इन बच्चों में से चार साल के जैद पुत्र सईद की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं थाना क्षेत्र पुलिस भी इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

Also Read

एसएसपी ने दारोगा समेत चार पुलिस कर्मी को किया सस्पेंड, देवरनिया इंस्पेक्टर और किला थाने का लापरवाह दारोगा पर गिरी गाज

22 Nov 2024 09:52 PM

बरेली Bareilly News : एसएसपी ने दारोगा समेत चार पुलिस कर्मी को किया सस्पेंड, देवरनिया इंस्पेक्टर और किला थाने का लापरवाह दारोगा पर गिरी गाज

बरेली में एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) अनुराग आर्य ने शुक्रवार रात महकमें में बड़ी कार्रवाई की है। देहात के देवरनिया थाने में डेंगू पीड़ित सिपाही.... और पढ़ें