बदायूं जिले में गुरुकुल से लापता हुए बच्चों को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। जहां इन बच्चों को लेकर जिले में हड़कंप मच गया था वहीं अब इन सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
राहत की खबर : गुरुकुल से लापता हुए बच्चे सकुशल बरामद, जानिए क्यों हुए थे गायब
Apr 05, 2024 15:24
Apr 05, 2024 15:24
यह था पूरा मामला
बदायूं जिले के जरीफनगर थाना क्षेत्र में रसूलपुर कलां कोठरा स्थित महर्षि दयानंद गुरुकुल से बीती रात पांच बच्चें अचानक गायब हो गए थे। गायब बच्चों के नाम लक्षित, सतीश, अंकित, राजीव और सचिन बताए गए थे। सुबह जब साथी बच्चों और गुरुकुल कर्मियों को बच्चों के लापता होने का पता चला तो हडकंप मच गया। वहीं यह बात बच्चों के परिवार वालों को पता चली तो सभी परेशान हो गए। इसके साथ ही गुरुकुल के आचार्य और परिजनों ने बच्चों को तलाश शुरू की। जब उनका कोई पता नहीं चला तब आचार्य ने बच्चों के लापता होने का मामला दर्ज कराया। इस मामले को संवेदनशील पाते हुए पुलिस ने तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर दी।
यहां से किए गए बरामद
बच्चों के गायब होने की सूचना के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की। जिसके बाद इन सभी बच्चों में से 3 बच्चों को गन्नौर बस स्टैंड से, जबकि 2 बच्चों को दिल्ली से बरामद कर लिया गया है। बरामदगी के बाद सभी पांचों बच्चों का पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवां में मेडिकल परीक्षण कराया। जब बच्चों से पूछताछ की गई तो बताया कि उन्हें घर जाने के लिए छुट्टी नहीं मिलती थी। इसके चलते वह गुरुकुल से बिना बताए घर जाने के लिए निकल गए थे। वहीं बच्चों की सकुशल बरामदगी के बाद सभी ने राहत की सांस ली है।
Also Read
22 Nov 2024 09:52 PM
बरेली में एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) अनुराग आर्य ने शुक्रवार रात महकमें में बड़ी कार्रवाई की है। देहात के देवरनिया थाने में डेंगू पीड़ित सिपाही.... और पढ़ें