शहीद मोहित राठौर के अंतिम संस्कार में पहुंचे हजारों लोग :  पिता ने शहीद बेटे को सलामी देकर दी मुखाग्नि, हर किसी की आंखें हो गई नम

पिता ने शहीद बेटे को सलामी देकर दी मुखाग्नि, हर किसी की आंखें हो गई नम
UPT | पिता को संभालते लोग और विलाप करते परिजन

Jul 29, 2024 01:59

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के वीर सपूत मोहित राठौर ने कुपवाड़ा के माच्छिल सेक्टर में हुए आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहुति दे दी। शुक्रवार रात लगभग...

Jul 29, 2024 01:59

Badaun News : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के वीर सपूत मोहित राठौर ने कुपवाड़ा के माच्छिल सेक्टर में हुए आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहुति दे दी। शुक्रवार रात लगभग दो बजे हुए इस हमले में मोहित के सीने को दुश्मनों की सात गोलियों ने भेद दिया। वे अपनी टुकड़ी के साथ तैनात थे, जब अचानक आतंकवादियों ने हमला कर दिया। शहीद हुए मोहित राठौर हर आंख को नम कर गए। रविवार को उनके अंतिम दर्शन के लिए हाथों में तिरंगा और पुष्प लेकर काफी संख्या में लोग उन्हे अंतिम विदाई देने गांव तक पहुंचे। शहीद की पत्नी और बहनें रो-रोकर बुरा हाल था। सैन्य सम्मान के साथ बलिदानी को गांव में सलामी दी गई। जिसके बाद अंतिम संस्कार हुआ। बहादुर बेटे के पिता नत्थू सिंह राठौर ने उन्हे मुखाग्नि दी। इस दौरान हजारों लोगों के साथ-साथ आला अधिकारियों ने नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की।
 
इस्लामनगर से उनके गांव तक पुष्पवर्षा करके दी उन्हे श्रद्धांजलि 
इस्लामनगर क्षेत्र के गांव सभानगर में रविवार को शहीद मोहित राठौर के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान युवा भारत माता की जय और शहीद मोहित राठौर अमर रहें के नारे लगा रहे थे। इस दौरान लोगों ने इस्लामनगर से उनके गांव तक पुष्पवर्षा करके उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। 

शहीद के शव को देख पत्नी हुई बेहोश, बहनों का बुरा हाल
जवान तिरंगे में लिपटे शहीद मोहित राठौर का पार्थिव शरीर लेकर सभानगर गांव पहुंचे तो वहां हर किसी की आंखे नम हो गई। अपने शहीद पति के शव को देखकर पत्नी रूचि बेहोश हो गई। बहनें का भी बुरा हाल हो गया। शहीद के पिता नत्थूलाल सिंह अपने बहादुर बेटे के शव को देखकर बदहवास हो गए। जिसके बाद परिजनों और अन्य लोगों ने उन्हे किसी तरह से संभाला। पत्नी और बहनों की हालत ने हर किसी के दिल को झकझोर दिया।

पिता नत्थू सिंह ने शहीद बेटे की चिता को दी मुखाग्नि
इस दौरान गांव में लोगों ने फूल बरसाकर शहीद जवान मोहित को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि स्थल पर ले जाया गया। जहां सेना और पुलिस के जवानों ने शहीद मोहित राठौर को अंतिम सलामी दी। जिसके बाद पिता नत्थू सिंह ने शहीद बेटे की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित तमाम जनप्रतिनिधि भी शहीद जवान मोहित राठौर की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। 

Also Read

बंदरों ने छत पर रखा पत्थर गिराया तो युवक के माथे पर जा गिरा, सिर फटने से मनोज की हुई मौत

6 Oct 2024 02:00 AM

पीलीभीत पीलीभीत में बंदरों का आतंक : बंदरों ने छत पर रखा पत्थर गिराया तो युवक के माथे पर जा गिरा, सिर फटने से मनोज की हुई मौत

जिले के करेली थाना क्षेत्र के गांव बमरोली का रहने वाले 35 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र रामरतन मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता... और पढ़ें