होटल में मची भगदड़ : हिंदू संगठनों की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद

हिंदू संगठनों की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद
UPT | होटल में पहुंची पुलिस

Apr 10, 2024 21:33

बदायूं जिले में एक होटल के अंदर उस वक्त भगदड़ मच गई जब पुलिस ने यहां छापेमारी की। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की सूचना पर पुलिस ने इस होटल में छापेमारी करते हुए कार्रवाई की गई है। जहां मौके पर पुलिस को देखकर...

Apr 10, 2024 21:33

Badaun News : बदायूं जिले में एक होटल के अंदर उस वक्त भगदड़ मच गई जब पुलिस ने यहां छापेमारी की। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की सूचना पर पुलिस ने इस होटल में छापेमारी करते हुए कार्रवाई की गई है। जहां मौके पर पुलिस को देखकर प्रेमी जोड़े भागते नजर आए। वहीं भागते हुए कई युवतियां गिर भी गईं और वह फिर उठकर भाग निकली। साथ ही रेस्टोरेंट से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गईं हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में जुट गई है।

यह है पूरा मामला
बताया गया कि बदायूं में थाना सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित एक होटल को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी थी, कि इस होटल में कई प्रेमी जोड़े अनैतिक कार्य कर रहे हैं। जिस पर पुलिस ने छापा मारा तो होटल में भगदड़ मच गई और प्रेमी जोड़े कमरों से निकल-निकलकर भागने लगे। पुलिस को चकमा देकर कई प्रेमी जोड़े वहां से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने जब कमरों की तलाशी ली, तो वहां पर आपत्तिजनक वस्तुएं कमरों में पड़ी नजर आईं। कमरों में बीयर और कई अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं पड़ी हुई थीं। इस दौरान सामने आया कि प्रेमी जोड़े इस होटल में बिना किसी आईडेंटिटी के कमरा लेते हैं। जिसके बाद वह यहां अनैतिक काम करते हैं। जिसके होटल वालों को पैसे भी दिए जाते हैं। 

पुलिस की मिलीभगत का लगाया आरोप
इस दौरान मौजूद बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस पर भी होटल में चल रहे इस काम को लेकर मिलीभगत का आरोप लगाया है। इसको लेकर दरोगा और बजरंगदल कार्यकर्ताओं के बीच बहस भी हुई। जहां दरोगा खाना खाने आया था, लेकिन होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान मिलने के बाद वह भी वहां से खिसक लिए। अब इस मामले पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है। वहीं थानाध्यक्ष सिविल लाइंस का कहना है कि कुछ लोग होटल में खाना-खाने आए थे। सभी लोग बालिग थे और इस मामले में आगे की जांच की जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

एसएसपी ने दारोगा समेत चार पुलिस कर्मी को किया सस्पेंड, देवरनिया इंस्पेक्टर और किला थाने का लापरवाह दारोगा पर गिरी गाज

22 Nov 2024 09:52 PM

बरेली Bareilly News : एसएसपी ने दारोगा समेत चार पुलिस कर्मी को किया सस्पेंड, देवरनिया इंस्पेक्टर और किला थाने का लापरवाह दारोगा पर गिरी गाज

बरेली में एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) अनुराग आर्य ने शुक्रवार रात महकमें में बड़ी कार्रवाई की है। देहात के देवरनिया थाने में डेंगू पीड़ित सिपाही.... और पढ़ें