बदायूं से आगरा, मुरादाबाद, कासगंज और संभल जैसी जगहों तक सीधी कनेक्टिविटी में सुधार लाने के लिए बदायूं में पांच नए पुलों का निर्माण होने जा रहा है। इस परियोजना को चालू वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है।
बदायूं से आगरा-मुरादाबाद की आवाजाही होगी आसान : तीन नदियों पर बनेंगे पांच नए पुल, जल्द जारी होगा बजट
Nov 05, 2024 16:37
Nov 05, 2024 16:37
बदायूं की बड़ी आबादी महावा, गंगा और सोत नदियों के कारण बरेली-मथुरा-आगरा हाईवे से सीधा जुड़ाव नहीं बना पाती थी, जिससे आवागमन में कठिनाई होती थी। खासकर बिल्सी-सहसवान और कछला क्षेत्रों में महावा, गंगा और सोत नदियों पर पुलों की कमी से यात्रा में दिक्कतें आ रही थीं। जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग पर अब इन पुलों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से सबसे बड़ा पुल गंगा नदी पर नगला बरन जामनी घाट-लहरा के बीच बनेगा, जिस पर 48.80 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
रानेट चौराहे पर बनेगा नया ओवरब्रिज
कछला के रानेट चौराहे पर बना पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे वाहनों के लिए इसे असुरक्षित माना जा रहा है। इसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने ट्रैफिक का संचालन बंद कर दिया है। अब क्षतिग्रस्त पुल के समानांतर दो-लेन का नया ओवरब्रिज बनाया जाएगा, जो कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा।
बरेली को मिलेगा सीधा लाभ
बरेली के ट्रैफिक को भी बदायूं में बनने वाले इन नए पुलों से काफी लाभ होगा। सहसवान-बिल्सी, शाहबाद-रामपुर, और मुरादाबाद जाने का रास्ता बदायूं होकर और भी सुगम हो जाएगा। इससे वाहनों का इंधन बचेगा, समय की बचत होगी, और यात्रा का खर्च भी घटेगा।
इन स्थानों पर बनेंगे नए पुल
महावा नदी पर पुल: बिल्सी तहसील में सहसवान के बड़ेरिया घाट-जरीफपुर गहरीया मार्ग पर 25 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।
गंगा नदी पर पुल: नगला बरन जामनी घाट-लहरा के मध्य 48.80 करोड़ रुपये से पुल का निर्माण होगा।
सोत नदी पर पुल: शहजाद नगर-रजलामाई मार्ग को जोड़ने के लिए 15 करोड़ रुपये से पुल बनेगा।
सोत नदी पर ब्रिज: बिसौली में शाहबाद-कछला रोड के रानेट चौराहे के पास 14.55 करोड़ रुपये से पुल का निर्माण किया जाएगा।
सोत नदी पर ओवरब्रिज: बिल्सी के भरकुईया गांव से देहमी मार्ग पर 15 करोड़ रुपये से ओवरब्रिज बनेगा।
बिल्सी के विधायक हरीश शाक्य ने बताया कि इन पुलों की काफी समय से मांग की जा रही थी। अब पांच पुलों को सेतु निगम की कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है। बजट जारी कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि इनका निर्माण शीघ्र पूरा हो सके। इन पुलों के बन जाने से बदायूं के साथ-साथ आसपास के जिलों की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
Also Read
22 Nov 2024 09:52 PM
बरेली में एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) अनुराग आर्य ने शुक्रवार रात महकमें में बड़ी कार्रवाई की है। देहात के देवरनिया थाने में डेंगू पीड़ित सिपाही.... और पढ़ें