advertisements
advertisements

🔴Lok Sabha Election 2024 Live : बदायूं में 05 बजे तक 52.77% मतदान, चुनावी रण में उतरे 11 उम्मीदवारों में से जनता चुनेंगी अपना प्रतिनिधि

बदायूं में 05 बजे तक 52.77% मतदान, चुनावी रण में उतरे 11 उम्मीदवारों में से जनता चुनेंगी अपना प्रतिनिधि
UPT | Loksabha Election Live

May 07, 2024 18:32

उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस सीट पर कुल 2008758 मतदाता हैं और 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत के साथ उतरे हैं। इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार दुर्विजय सिंह शाक्य और सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव के बीच मुकाबला माना जा रहा है। ऐसे में इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं बसपा के मुस्लिम खां भी मैदान में हैं। सुबह सात बजे यहां मतदान शुरू हो चुका है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना सबका कर्तव्य होगा। मतदाताओं से अपेक्षा है कि वे अपने मताधिकार का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए सही उम्मीदवार को चुनेंगे। पढ़िए पल-पल की खबर उत्तर प्रदेश टाइम्स के साथ।

May 07, 2024 18:32

05:30 pm, 07 मई 2024
बदायूं में 05 बजे तक 52.77% मतदान

विधानसभावार मतदान
बदायूं          : 53.82%
बिल्सी          : 52.49%
बिसौली        : 53.01%
गुन्नौर           : 52.52%
सहसवान      : 52.05%

----------------------------------------
04:20 pm, 07 मई 2024
सपा ने फिर लगाया आरोप

----------------------------------------
03:30 pm, 07 मई 2024
बदायूं में 03 बजे तक 45.44% मतदान

विधानसभावार मतदान 
बदायूं           : 45.99%
बिल्सी          : 44.46%
बिसौली        : 46.19%
गुन्नौर           : 46.05%
सहसवान      : 44.41%

----------------------------------------
02:50 pm, 07 मई 2024
----------------------------------------
02:30 pm, 07 मई 2024
बदायूं के आसफपुर क्षेत्र के ढोहरनपुर गांव में कई घंटों के बाद तहसीलदार विजय शुक्ला के समझाने पर बामुश्किल कुछ ग्रामीणों ने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान किया, 1:45 बजे तक करीब 40 मतदाताओं ने की वोटिंग।
----------------------------------------
02:10 pm, 07 मई 2024
----------------------------------------
01:40 pm, 07 मई 2024
बदायूं में 01 बजे तक 34.97% मतदान

विधानसभावार मतदान
बदायूं           : 37.79%
बिल्सी           : 35.88%
बिसौली         : 38.01%
गुन्नौर            : 37.38%
सहसवान      : 26.24% ----------------------------------------

01:20 pm, 07 मई 2024

----------------------------------------
12:20 pm, 07 मई 2024
सपा प्रत्याशी का पुलिस पर गंभीर आरोप

----------------------------------------
11:30 am, 07 मई 2024
बदायूं में 11 बजे तक 26.02% मतदान

विधानसभावार मतदान
बदायूं           : 26.02%
बिल्सी           : 22.59%
बिसौली         : 27.50%
गुन्नौर            : 27.20%
सहसवान       : 26.24%

----------------------------------------
11:20 am, 07 मई 2024
बदायूं में सपा का आरोप, नहीं डालने दिया जा रहा वोट

----------------------------------------
10:40 am, 07 मई 2024
 

----------------------------------------
10:30 am, 07 मई 2024
वोट डालने पहुंचीं बुजुर्ग मतदाता

----------------------------------------
09:40 am, 07 मई 2024
बदायूं में 9 बजे तक 10.09% मतदान
विधानसभावार मतदान

बदायूं           : 12.43%
बिल्सी           : 10.00%
बिसौली         : 14.83%
गुन्नौर            : 13.55%
सहसवान       : 13.12%
 
----------------------------------------
09:20 am, 07 मई 2024
बदायूं में सभी जगह चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा


----------------------------------------

Badaun News : उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस सीट पर कुल 2008758 मतदाता हैं और 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत के साथ उतरे हैं। इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार दुर्विजय सिंह शाक्य और सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव के बीच मुकाबला माना जा रहा है। ऐसे में इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं बसपा के मुस्लिम खां भी मैदान में हैं। सुबह सात बजे यहां मतदान शुरू हो चुका है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना सबका कर्तव्य होगा। मतदाताओं से अपेक्षा है कि वे अपने मताधिकार का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए सही उम्मीदवार को चुनेंगे। पढ़िए पल-पल की खबर उत्तर प्रदेश टाइम्स के साथ।

2008758 मतदाता करेंगे मतदान
बदायूं लोकसभा क्षेत्र में कुल 2117 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां 11075150 पुरुष, 933496 महिला और 112 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। बदायूं के जिलाधिकारी को इस सीट का रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। बदायूं में क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। तीसरे चरण में आदर्श मतदेय स्थल, महिला प्रबंधित मतदेय स्थल, युवा कर्मी मतदेय स्थल तथा दिव्यांग प्रबंधित मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम 6ः00 बजे तक उपस्थित रहेंगे, उन मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा।

मतदाताओं के लिए ये रहेगी व्यवस्था
इस सीट पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और वॉलंटियर्स की व्यवस्था की गई है। 99.25% मतदाताओं को मतदाता सूचना पत्रक पहले ही वितरित किए जा चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है, कि बदायूं सीट सहित सभी सीटों पर मतदान के लिए पूरी तैयारियां हैं। मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा। मतदान प्रतिशत की जानकारी नियमित अंतराल पर दी जाएगी। मतदान प्रतिशत की जानकारी वोटर टर्नआउट एप एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया हैण्डल्स से भी प्राप्त की जा सकती है। 

अपने मताधिकार का करें प्रयोग
इस सीट पर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी क्योंकि विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं। सत्तारूढ़ दल अपने विकास कार्यों और क्षेत्रीय योजनाओं पर ज़ोर देगा। मतदाताओं की प्राथमिकताएं रोजगार सृजन, किसानों की समस्याओं का समाधान, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं, महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष योजनाएं होंगी। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना सबका कर्तव्य होगा। मतदाताओं से अपेक्षा है कि वे अपने मताधिकार का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए सही उम्मीदवार को चुनेंगे।

Also Read

भट्टा कर्मियों ने युवकों को पीटा, जेसीबी चढ़ाने का प्रयास, पुलिस जांच में जुटी

19 May 2024 12:33 AM

बरेली Bareilly News : भट्टा कर्मियों ने युवकों को पीटा, जेसीबी चढ़ाने का प्रयास, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के बरेली की आंवला कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में मिट्टी पर पानी डालने के विरोध में भट्टा कर्मचारियों ने बाइक सवार युवकों को पीटा... और पढ़ें