Bareilly News : किसान सहकारी शुगर मिल की बार-बार बंदी से किसान खफा, भाकियू ने शुरू किया आंदोलन

किसान सहकारी शुगर मिल की बार-बार बंदी से किसान खफा, भाकियू ने शुरू किया आंदोलन
UPT | मीटिंग का फोटो

Jan 18, 2025 23:55

बरेली देहात की नगर पंचायत देवरनिया में स्थित किसान सहकारी शुगर मिल, सेमीखेडा में पेराई सत्र के बार-बार ठप होने से किसान खफा हैं। जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। यूनियन के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने चेतवानी दी है कि बायरल खराब की नौटंकी बहुत हो चुकी है। अब शुगर मिल अफसरों के खिलाफ आंदोलन होगा।

Jan 18, 2025 23:55

Bareilly News : यूपी के बरेली देहात की नगर पंचायत देवरनिया में स्थित किसान सहकारी शुगर मिल, सेमीखेडा में पेराई सत्र के बार-बार ठप होने से किसान खफा हैं। जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत ने कड़ा रुख अपनाया है। यूनियन के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने चेतवानी दी है कि बायरल खराब की नौटंकी बहुत हो चुकी है। अब शुगर मिल अफसरों के खिलाफ आंदोलन होगा। हालांकि, शुगर मिल 36 घंटे बाद शनिवार को शुरू हो गई है। बरेली जनपद में मात्र एक ही किसान सहकारी शुगर मिल है। मगर, यह ठीक से नहीं चल पा रही है। हर सीजन में मशीनरी की खामी की वजह से आए-दिन मिल ठप हो जाती है। पेराई सत्र बंद होने से किसानों को काफी दिक्कत हो रही है।

36 घंटे बाद शुगर मिल में गन्ना पेराई शुरू
सहकारी शुगर मिल, सेमीखेड़ा में पेराई सत्र नवंबर, 2024 में शुरू हुआ था। मगर, शुगर मिल अब तक कई बार ठप हो चुकी है। पिछले एक सप्ताह से मिल संकट से गुजर रही थी। शुगर मिल का साफ्ट टूटने की वजह से बृहस्पतिवार तक मिल कुछ घंटे रुक रुक चल रही थी, लेकिन बायरल की खामी की वजह से सेमीखेडा शुगर मिल बृहस्पतिवार रात 12 बजे से पूरी तरह ठप हो गई, जो कि 36 घंटे बाद शनिवार शाम में चल सकी। हालांकि, मिल प्रबंधन का दावा है कि मिल शनिवार दोपहर 12 बजे शुरू हो गई थी। फिलहाल शुगर मिल सही चल रही है।

22 जनवरी को बरेली में किसान महापंचायत
भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने शुगर मिल के बार-बार ठप होने पर सख्त तेवर दिखाएं हैं। उन्होंने कहा कि मिल अफसरों और कर्मचारियों को चेताया गया है कि शुगर मिल के अफसर और कर्मचारी नए-नए ड्रामे बंद करें। वरना किसानों से टकराने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा है कि बायरल खराब की नौटंकी बहुत हो चुकी । अब शुगर मिल सही से नहीं चली, तो आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को बरेली नगर निगम में महापंचायत होगी। इसमें पांच हजार किसान होंगे। इसके बाद सेमीखेडा शुगर मिल को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।



जानें क्या बोले अध्यक्ष 
भाकियू महात्मा टिकैत के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने कहा कि "सेमीखेडा चीनी मिल के अधिकारी और कर्मचारी नए-नए ड्रामे करना बंद कर दें। बायरल खराब होने की नौटंकी बहुत हो चुकी है। हम अब आंदोलन करेगें।"

Also Read

शहरवासियों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, बाईपास के लिए 2117 करोड़ रुपये पास

19 Jan 2025 10:21 AM

बरेली नितिन गडकरी ने दी बरेली को सौगात : शहरवासियों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, बाईपास के लिए 2117 करोड़ रुपये पास

प्रदेश के  बरेली में 30 किलोमीटर बाईपास बनाने के लिए 211.07 करोड़ रुपये पास किए हैं। बाईपास बन जाने से शहर में जाम से निजात मिलेगी साथ ही सड़क सुरक्षा में भी सुघार होगा.. और पढ़ें