कांवड़ यात्रा : स्पेशल ट्रेनों की समय-सारिणी जारी, ऋषिकेश-लखनऊ और ऋषिकेश-बरेली रूट पर चलेंगी

स्पेशल ट्रेनों की समय-सारिणी जारी, ऋषिकेश-लखनऊ और ऋषिकेश-बरेली रूट पर चलेंगी
UPT | Kanwar special train

Jul 18, 2024 13:18

ऋषिकेश-लखनऊ रूट पर चलने वाली ट्रेन 6 से 19 अगस्त तक प्रतिदिन सेवाएं प्रदान करेगी। यह ट्रेन ऋषिकेश से रात 8:36 बजे रवाना होकर, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद और...

Jul 18, 2024 13:18

Short Highlights
  • कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दो विशेष ट्रेनों की समय-सारिणी जारी की गई है
  • यह ट्रेन 6 से 19 अगस्त तक प्रतिदिन सेवाएं प्रदान करेगी
  • इससे कांवड़ यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा
Bareilly News : रेलवे ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दो विशेष ट्रेनों की समय-सारिणी जारी की है। ऋषिकेश-लखनऊ रूट पर चलने वाली ट्रेन 6 से 19 अगस्त तक प्रतिदिन सेवाएं प्रदान करेगी। यह ट्रेन ऋषिकेश से रात 8:36 बजे रवाना होकर, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद और रामपुर होते हुए अगले दिन तड़के 3 बजे बरेली पहुंचेगी। इसके बाद शाहजहांपुर और आलमनगर होते हुए दोपहर 11:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन लखनऊ से सुबह 11:45 बजे चलकर शाम 5:50 बजे बरेली और रात 11 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी।

ऋषिकेश-बरेली स्पेशल ट्रेन का समय
दूसरी ओर, ऋषिकेश-बरेली रूट पर चलने वाली विशेष ट्रेन 3 से 8 अगस्त तक सेवाएं प्रदान करेगी। यह ट्रेन ऋषिकेश से रात 8:35 बजे चलकर अगले दिन तड़के 5:15 बजे बरेली पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन बरेली से दोपहर 3:50 बजे चलकर रात 10:22 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी।

कांवड़ यात्रियों को मिलेगा लाभ
रेलवे ने इस यात्रा के लिए विशेष तैयारियां की हैं। 13-13 आईसीएफ कोच की तीन रैक तैयार की गई हैं, जिन्हें बरेली जंक्शन, हरिद्वार और ऋषिकेश स्टेशनों पर रखा गया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कांवड़ विशेष ट्रेनों का संचालन भी किया जा सकता है। इन व्यवस्थाओं से कांवड़ यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिलेगा।

Also Read

सुबह छह बजे कुत्ते को घुमाने के दौरान हुई वारदात

19 Sep 2024 07:10 PM

बरेली बाइक सवार लुटेरों ने महिला से चेन छीनी : सुबह छह बजे कुत्ते को घुमाने के दौरान हुई वारदात

बरेली में घर से कुत्ता घुमाने निकली महिला के गले से बाइक सवार लुटेरों ने सोने की चेन छीन ली। इसके बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई। शहर के कैंट थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में यह घटना हुई। और पढ़ें