Bareilly News : कैबिनेट मंत्री के आवास पर मुर्दाबाद के नारे लगाने वालों पर कार्रवाई, पुलिस ने तीन लोगों को कोर्ट में किया पेश, जानें मामला...

कैबिनेट मंत्री के आवास पर मुर्दाबाद के नारे लगाने वालों पर कार्रवाई, पुलिस ने तीन लोगों को कोर्ट में किया पेश, जानें मामला...
UPT | कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का फोटो।

Jan 05, 2025 01:03

यूपी के बरेली में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं आंवला विधानसभा से विधायक धर्मपाल सिंह के आवास पर मुर्दाबाद के नारे लगाने वालों का शांति भंग में...

Jan 05, 2025 01:03

Bareilly News : यूपी के बरेली में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं आंवला विधानसभा से विधायक धर्मपाल सिंह के आवास पर मुर्दाबाद के नारे लगाने वालों का शांति भंग में चालान कर न्यायालय में पेश किया है। इसमें एक बिजली विभाग का ठेकेदार भी शामिल है। बताया जाता है कि आरोपियों ने यूपी सरकार के पशुधन एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री के नगर पालिका आंवला में स्थित आवास पर गुरुवार आधी रात को नारेबाजी कर मुर्दाबाद के नारे लगाए थे। कैबिनेट मंत्री के सुरक्षा कर्मियों की शिकायत पर आंवला पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मगर, मामला कैबिनेट मंत्री से जुड़ा होने के कारण किसी को भनक नहीं लगने दी गई।हालांकि, शनिवार को आरोपियों ने जमानत पर आने के बाद खुलासा किया। इसमें एक मैनपुरी जनपद का बिजली ठेकेदार भी शामिल है। 


सुरक्षा कर्मियों के समझाने के बाद भी नहीं माने नारेबाज
बताया जाता है कि गुरुवार देर रात मंत्री धर्मपाल सिंह के आवास के बाहर कुछ लोग नारेबाजी करने लगे। उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोककर समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। मगर, विवाद बढ़ने के बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने मैनपुरी जनपद निवासी धीरज मिश्रा को हिरासत में लिया। वह बिजली विभाग का ठेकेदार है। इसके साथ ही बरेली देहात के आंवला निवासी रामनिवास और कचूरडांडी निवासी दुर्वेश को भी पुलिस ने पकड़ लिया। इन सभी के खिलाफ शांति भंग का आरोप लगाकर चालान किया है। आंवला की कस्बा की चौकी के इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि तीनों को न्यायालय भेज दिया गया।

 ये भी पढ़ें : Varanasi News : बीएचयू के एमएमवी में चलेगा बीएफए कोर्स, हर सेमेस्टर में जमा होगी पीएचडी की फीस, प्रवेश नियमों में होगा सुधार

ठेकेदार बोला, दूसरे लोगों ने लगाए नारे
आरोपी ठेकेदार ने पुलिस को बताया कि “मैं बिजली विभाग का ठेकेदार हूं और मनपुरा सब स्टेशन पर काम कर रहा हूं। उस रात मैं दो मजदूरों के साथ काम से लौट रहा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग मंत्री के आवास के पास नारे लगाने लगे। हम वहां रुके, तो पुलिस ने हमें ही पकड़ लिया। मैं भाजपा समर्थक हूं और नारेबाजी में शामिल नहीं था।”

 ये भी पढ़ें : Sambhal News : चंदौसी में बावड़ी की खुदाई पर लगा ब्रेक, गलियारों में से हटाया गया मलबा, एएसआई की टीम मौजूद

 क्या बोले कैबिनेट मंत्री 
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने मीडिया से कहा कि “यदि यह घटना हुई है, तो मर्यादा का उल्लंघन लोकतंत्र के लिए गलत है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।” मगर, पुलिस ने बताया कि यह घटना आवास के पास अशांति फैलाने की कोशिश में की गई थी । गिरफ्तार लोगों का कहना है कि वे केवल मौके पर मौजूद थे। पुलिस अब नारेबाजी करने वाले बाकी लोगों की तलाश में जुटी है।

Also Read

नाबालिग छात्रा को 52 साल के व्यक्ति ने बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

6 Jan 2025 06:58 PM

शाहजहांपुर शर्मनाक : नाबालिग छात्रा को 52 साल के व्यक्ति ने बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां 52 वर्षीय एक व्यक्ति ने कक्षा-7वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक गांव की है... और पढ़ें