चंदौसी में मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में खाली प्लाट में मिली बावड़ी को अस्तित्व में लाने के लिए शुक्रवार को भी खोदाई का कार्य बंद रहा। सिर्फ गलियारों में इकट्टा...
Sambhal News : चंदौसी में बावड़ी की खुदाई पर लगा ब्रेक, गलियारों में से हटाया गया मलबा, एएसआई की टीम मौजूद
Jan 04, 2025 22:16
Jan 04, 2025 22:16
पूरी तरह से खाली नहीं हुई दूसरी मंजील
एएसआई की टीम ने कुआं की ओर जाने वाला गेट टूटा मिलने पर वहां की खोदाई पर ब्रेक लगा दी थी। कुआं की खोदाई का कार्य एएसआई टीम के सामने ही किया जाएगा। बावड़ी को अस्तित्व में लाने के लिए 21 दिसंबर को खाली प्लाट में खोदाई का कार्य शुरु किया गया था। अब तक दूसरी मंजिल तक बावड़ी का अस्तित्व सामने आ चुका है। दूसरी मंजिल पूरी तरह से खाली नहीं हुई है। पहली मंजिल पर भी सीढि़यों के बाहर का लिंटर गिरने से मलबा गलियारे में जमा हो गया है।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में परिवहन सुविधा बढ़ेगी : कुंभ से पहले 10 से 15 इलेक्ट्रिक बसें पहुंचेंगी प्रयागराज, रूट प्लान भी तैयार
शाम 5 बजे तक तैनात रही पुलिस
एएसआई टीम का कहना था कि यहां की खोदाई उनके सामने कराई जाएगी। जिसके चलते शनिवार को सुबह 8 बजे नगर पालिका के कर्मचारी और मजदूर मौके पर पहुंचे। बावड़ी की ऊपरी मंजिल के गलियारे में जमा मलबा हटाया। दोपहर एक बजे तक ही मलबा हटाने का कार्य हुआ। इसके बाद भीड़ न आ जाए। एहतियातन पीएसपी और पुलिस शाम 5 बजे तक तैनात रही।
ये भी पढ़ें : Varanasi News : बीएचयू के एमएमवी में चलेगा बीएफए कोर्स, हर सेमेस्टर में जमा होगी पीएचडी की फीस, प्रवेश नियमों में होगा सुधार
Also Read
7 Jan 2025 09:52 PM
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी इलाके के लक्ष्मणगंज मोहल्ले में प्राचीन बावड़ी में पाए गए कुएं के हिस्से से निकलने वाली गैस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि यह गैस जहरीली नहीं है... और पढ़ें