Bareilly News : एडीजी जोन ने पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ, कानूनी नियमों का कराया पालन, बोले- रिश्वत न लें और न दें

एडीजी जोन ने पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ, कानूनी नियमों का कराया पालन, बोले- रिश्वत न लें और न दें
UPT | पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाते एडीजी रमित शर्मा।

Nov 02, 2024 21:12

केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत एडीजी जोन रमित शर्मा ने शनिवार को ‘‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’’ विषय पर कार्यालय सभागार में...

Nov 02, 2024 21:12

Bareilly News : केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत एडीजी जोन रमित शर्मा ने शनिवार को ‘‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’’ विषय पर कार्यालय सभागार में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को हाथ उठवाकर ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। यह जागरूकता सप्ताह 28 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2024 तक मनाया जा रहा है। एडीजी जोन रमित शर्मा ने बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के क्रम में सरकारी मंत्रालयों और विभागों को सतर्कता और सुधार पर आधारित गतिविधियों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें प्रमुख रूप से क्षमता विकास, प्रशासनिक सुधार, नियमावली का अद्यतन, लंबित शिकायतों का त्वरित निस्तारण और डिजिटल उपस्थिति को मजबूत बनाना शामिल है। 



आठ नवंबर को विज्ञान भवन में विशेष कार्यक्रम
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत एडीजी, बरेली जोन ने जोन के सभी जनपद प्रभारियों को उनके जनपद में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को भ्रष्टाचार उन्मूलन के संबंध में शपथ के लिए निर्देश दिए हैं। एडीजी ने सभी पुलिस कर्मियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जीवन के सभी क्षेत्र में ईमानदारी और कानून के नियमों का पालन करना चाहिए। बोले, न रिश्वत लें और न दें। सभी कार्य पारदर्शी और ईमानदारी से करें। 

ये भी पढ़ें : फूलपुर में गूंजेगी सपा की हुंकार : मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में अखिलेश यादव करेंगे जनसभा, तैयारियां तेज

जनहित को रखें सर्वाेपरि
एडीजी ने जनहित को सर्वाेपरि रखने की बात कही। उन्होंने अपने आचरण में ईमानदारी दिखाकर एक उदाहरण प्रस्तुत करने की सलाह दी। भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को दें। एडीजी ने जीवन के सभी क्षेत्र में ईमानदारी और कानून के नियमों का पालन करने, रिश्वत न लेने, न देने,सभी कार्य पारदर्शी और ईमानदारी से करने, अपने आचरण में ईमानदारी दिखाकर एक उदाहरण प्रस्तुत करने की शपथ दिलाई। भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को देने के साथ ही सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा का पालन करने की बात कही। प्रत्येक नागरिक को भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में सहयोग के लिए प्रेरित करना चाहिए। जिससे राष्ट्रीय प्रगति में वह सभी अपना सहयोग दे सकें। कार्यक्रम में स्टाफ आफिसर एडीजी धर्मेन्द्र कुमार राय, पीआरओ इंस्पेक्टर अशोक कुमार, इंस्पेक्टर गीतेश कपिल, इंस्पेक्टर विप्लव शर्मा, इंस्पेक्टर मनोज त्यागी, उप निरीक्षक अनुराग मिश्रा समेत जोन आफिस का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

ये भी पढ़ें : गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी : अम्बेडकरनगर में बनेंगे 37 खरीद केंद्र, अकबरपुर में जल्द शुरू होगी चीनी मिल

Also Read