फूलपुर में गूंजेगी सपा की हुंकार : मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में अखिलेश यादव करेंगे जनसभा, तैयारियां तेज

मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में अखिलेश यादव करेंगे जनसभा, तैयारियां तेज
UPT | अखिलेश यादव

Nov 02, 2024 16:27

दान बहादुर मधुर ने जानकारी दी है कि अखिलेश यादव के आगमन के लिए 9 या 10 नवंबर का प्रस्ताव और जनसभा स्थल की जानकारी अनिल यादव ने पार्टी कार्यालय में भेजी है...

Nov 02, 2024 16:27

Short Highlights
  • फूलपुर में सपा की बड़ी तैयारी
  • अखिलेश यादव करेंगे चुनावी सभा
  • इंडिया गठबंधन को मिलेगी मजबूती
Prayagraj News : फूलपुर विधानसभा के उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हाजी मुजतबा सिद्दीकी का समर्थन करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 9 या 10 नवंबर को एक जनसभा का आयोजन कर सकते हैं। सपा के मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार, प्रदेश कार्यालय से संकेत मिलने के बाद उपचुनाव के प्रभारी पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज, जिलाध्यक्ष अनिल यादव, एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव और अन्य नेताओं ने आज रुदापुर गांव में संभावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।

जनसभा की तैयारियां शुरू
दान बहादुर मधुर ने जानकारी दी है कि अखिलेश यादव के आगमन के लिए 9 या 10 नवंबर का प्रस्ताव और जनसभा स्थल की जानकारी अनिल यादव ने पार्टी कार्यालय में भेजी है। वे राष्ट्रीय नेतृत्व से निर्धारित तिथि और समय की पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जनसभा स्थल पर विभिन्न तैयारियां पहले ही शुरू की जा चुकी हैं।



निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद
इस निरीक्षण के दौरान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन, शांति प्रकाश पटेल, सुरेश मौर्य, डॉ. बी प्रसाद बिंद, भोला यादव समेत कई अन्य नेता भी मौजूद थे। सभी नेताओं ने मिलकर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा की।

सपा ने फिर यकीन जताया
समाजवादी से घोषित प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी तीन बार के विधायक रह चुके हैं। वर्ष 2022 के चुनाव में फूलपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट से उम्मीदवार भी थे। 2022 के चुनाव में कुल 100865 मत पाकर भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल से मात्र 2765 मतों से पराजित हुए थे। प्रवीण पटेल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई सीट से उपचुनाव में सपा ने मुज्तबा सिद्दीकी को फिर एक बार प्रत्याशी बनाया है। 

1988 से राजनीति में सक्रिय हैं
मुजतबा सिद्दीकी मूलतः फूलपुर के वीर काजी गांव के रहने वाले हैं। इनका आवास शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के रोशन बाग में भी है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई के बाद गांव की राजनीति में सक्रिय रहे। वह वर्ष 1988 से वर्ष 1995 तक ग्राम प्रधान रहे। वर्ष 2002 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर सोराव से विधानसभा का चुनाव जीते और लगातार 2012 तक वहां से विधायक रहे। 2012 में प्रतापपुर से चुनाव लड़े और हार गए। 2017 में फिर बसपा के टिकट पर प्रतापपुर से विधायक बने और 2020 में बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने फूलपुर से उतारा था, लेकिन भाजपा के प्रत्याशी से पराजित हो गए थे। समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है। 

ये भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव : कांग्रेस पार्टी से निष्कासित हुए सुरेश यादव, फूलपुर सीट से नामांकन किया था दाखिल

सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे 
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। प्रयागराज की फूलपुर सीट तो सभी दलों के लिए उनकी नाक और साख का सवाल बनी हुई है। हालांकि इस सीट पर सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस सीट पर सभी पार्टियों ने अपना-अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है। बीजेपी ने फूलपुर से पूर्व विधायक दीपक पटेल को टिकट दिया तो सपा की तरफ से मुज्जतबा सिद्दीकी मैदान में जमे हैं।जबकि मायावती ने अपने पहले प्रत्याशी शिव बरन पासी को हटाकर जितेंद्र सिंह को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है।

ये भी पढ़ें- कल से शुरू होगा महाकुंभ का आध्यात्मिक सफर : जूना और किन्नर अखाड़े का भव्य नगर प्रवेश, विदेशों से भी पहुंचेंगे श्रद्धालु

Also Read

भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

22 Nov 2024 08:36 PM

प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में 'कला कुंभ' का होगा आयोजन : भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें