यूपी के संभल जिले के बहजोई कोतवाली थाना क्षेत्र में अधिवक्ता सत्यपाल सिंह की हत्या के विरोध में बरेली के अधिवक्ताओं ने....
Bareilly News : बहजोई में वकील की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, कानून व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी
Dec 19, 2024 23:22
Dec 19, 2024 23:22
अधिवक्ताओं ने आंदोलन की दी चेतावनी
इस घटना से आक्रोशित बरेली के अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज हरित के नेतृत्व में बार भवन में एकत्र हुए। यहां से एकत्र होकर बड़ी संख्या में वकील बार भवन में एकत्र हुए। वह फिर यहां से जुलूस के रूप में नारेबाजी कर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। इसके बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज हरित और सचिव वीपी ध्यानी ने संयुक्त रूप से नगर मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वकीलों ने मांग की कि मृतक अधिवक्ता सत्यपाल राणा की हत्या करने वाले दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए।
ये भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण में तेजी : पहला और दूसरा तल लगभग पूरा, तुलसी दास मंदिर का भी काम शुरू
अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
बार एसोसिएशन के सचिव वीपी ध्यानी ने सरकार से मांग की है कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए तत्काल अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। इसके साथ ही प्रदेश भर के अधिवक्ता को सुरक्षा प्रदान की जाए। इस अवसर पर नसीम सैफी, रोहित यादव, चमन आरा, जयपाल सिंह कश्यप,सुशील सक्सेना,श्याम कुमार,शंकर सक्सेना अंतरिक्ष सक्सेना समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।