राम मंदिर निर्माण में तेजी : पहला और दूसरा तल लगभग पूरा, तुलसी दास मंदिर का भी काम शुरू

पहला और दूसरा तल लगभग पूरा, तुलसी दास मंदिर का भी काम शुरू
UPT | राम मंदिर

Dec 19, 2024 16:58

राम मंदिर के प्रथम तल का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब कुछ अंतिम मूर्तियों का आइकोनोग्राफी कार्य किया जा रहा है। साथ ही दूसरे तल की छत भी पूरी हो चुकी है और अब इस तल में फिनिशिंग का काम जोरों से चल रहा है।

Dec 19, 2024 16:58

Ayodhya News : अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से जारी है, और अब तक कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर पार किए जा चुके हैं। राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे तीन मंजिला भवन का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। मंदिर के प्रथम तल का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है वहीं दूसरे तल पर गर्भगृह का निर्माण पूरी तरह से सम्पन्न हो गया है। इसके अतिरिक्त भवन निर्माण समिति द्वारा दूसरे तल पर तुलसी दास का मंदिर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।

मंदिर के निर्माण में अंतिम चरण
राम मंदिर के प्रथम तल का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब कुछ अंतिम मूर्तियों का आइकोनोग्राफी कार्य किया जा रहा है। साथ ही दूसरे तल की छत भी पूरी हो चुकी है और अब इस तल में फिनिशिंग का काम जोरों से चल रहा है। दूसरे तल की फर्श का काम भी तेजी से पूरा हो रहा है। प्रथम तल से दूसरे तल पर जाने के लिए सीढ़ियां भी तैयार हो चुकी हैं। दूसरे तल पर एक और मंदिर बनाने का निर्णय हाल ही में हुई ट्रस्ट की बैठक में लिया गया था। इसके अलावा दूसरे तल पर रामायण के विभिन्न संस्करणों को सभी भाषाओं में संरक्षित किया जाएगा।



तुलसी दास के मंदिर का निर्माण भी प्रारंभ
राम जन्मभूमि परिसर में तीर्थ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोस्वामी तुलसी दास का मंदिर भी निर्माणाधीन है। इस मंदिर की मूर्ति जयपुर में बनाई जा रही है और इसे स्थापित करने के लिए जो स्थान चयनित किया गया है, वहां का फाउंडेशन पहले ही तैयार हो चुका है। अब यहां पैडेस्टल बनाने का कार्य चल रहा है। यह मंदिर 1500 वर्ग फीट के क्षेत्रफल में बनाया जाएगा। तुलसी दास की मूर्ति रामचरित मानस की रचना करते हुए मुद्रा में बनाई जा रही है, जो उनके योगदान को सम्मानित करने का एक अद्भुत तरीका होगा।

ये भी पढ़ें : देहरादून में फर्जीवाड़ा : शख्स ने खुद को बताया यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का सलाहकार, तीन आरोपी गिरफ्तार

राम दरबार की मूर्तियों का निर्माण जारी
राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना की जानी है। इस कार्य के लिए जयपुर में राम दरबार की मूर्तियों का निर्माण चल रहा है। प्रसिद्ध मूर्तिकार सत्य नारायण पांडेय इन मूर्तियों को आकार दे रहे हैं और इस काम की प्रगति 60 प्रतिशत तक हो चुकी है। इस दरबार में सीताराम की मूर्तियां एक साथ स्थापित की जाएंगी, जबकि लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की मूर्तियां अलग-अलग स्थानों पर रखी जाएंगी। इन मूर्तियों का निर्माण कार्य जनवरी तक पूरा हो जाएगा और जनवरी में ही ये मूर्तियां अयोध्या पहुंचने की संभावना है।

Also Read

मेधा पाटकर ने किया सम्मानित

19 Dec 2024 06:17 PM

अयोध्या अशफाक उल्ला खां शहीद संस्थान द्वारा 'माटी रतन सम्मान' का आयोजन : मेधा पाटकर ने किया सम्मानित

अयोध्या में अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा गुरुवार को साहित्यकारों को 'माटी रतन सम्मान' प्रदान किया गया... और पढ़ें