बरेली की रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी की एक बड़ी बहन है जो कि आर्मी में सेवाएं दे रही हैं और देश की सेवा कर रही हैं। दिशा पटानी की बड़ी बहन का नाम खुशबू पाटनी...
Bareilly News : बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पापा से ठगे 25 लाख रुपये, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Nov 16, 2024 02:10
Nov 16, 2024 02:10
जगदीश पाटनी बरेली के सिविल लाइन चौपुला क्षेत्र में रहते है। इस मामले में की गयी शिकायत में उन्होंने बताया कि हार्टमन कॉलेज के पास रहने वाले शिवेंद्र प्रताप सिंह उनके पूर्व परिचित थे। गत पांच-छह महीने पूर्व शिवेंद्र प्रताप ने ईस्ट दिल्ली, उत्तमनगर का रहने वाला दिवाकर गर्ग और जूना अखाड़ा ऋषिकेश हरिद्वार के आचार्य जयप्रकाश गुरु जी से उन्हें मिलवाया। इन सभी लोगों ने अपने राजनीतिक संपर्कों का हवाला देकर उन्हें भी राजनीति में कोई सम्मानित पद या सरकारी विभाग के किसी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का पद दिलाने का झांसा दिया। प्रतिष्ठित पद की महात्वाकांक्षा में वह आरोपियों के झांसे में आ गए और उन्हें पांच लाख रुपये नकद दे दिए।
ये भी पढ़ें : अंबेडकरनगर पहुंचे सीएम योगी : विपक्ष को बताया खान मुबारक और मुख्तार अंसारी की विरासत, कहा- भगवान राम के विरोधी
जगदीश पाटनी का आरोप है कि कुछ समय बाद आरोपियों ने कार्य में प्रगति होने की बात कहते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ में तथाकथित ओएसडी हिमांशु से मिलवाया। इसके बाद आरोपियों के कहने पर उन्होंने अप्रैल माह में प्रीति गर्ग के खाते में तीन बार में उन्होंने 15 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद 5 लाख रुपये शिवेंद्र नाथ को भी बरेली में दिए। रिटायर्ड सीओ का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें झांसा दिया था कि तीन महीने में काम न होने पर पूरी रकम 10 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटा दी जाएगी। हालांकि,अब छह महीने बीतने के बाद भी उनका काम नहीं हुआ और आरोपी रकम भी नहीं लौटा रहे हैं। रकम मांगने पर दबंगई दिखाकर और ज्यादा रुपये मांगते हैं। उन्हें पता चला है कि आरोपी इसी तरह लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करते हैं।
ये भी पढ़ें : Prayagraj News : लाखों दीयों की रोशनी से जगमगाई संगमनगरी, श्रद्धालुओं ने मनाई देव दीपावली
जगदीश की शिकायत पर कोतवाली में शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, प्रीति गर्ग, आचार्य जयप्रकाश और ओएसडी हिमांशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि रिटायर्ड सीओ द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।