इज्जतनगर रेल मंडल ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेल मंडल के अंतर्गत चलने वाली 82 ट्रेन को उनके पुराने नंबरों के साथ एक बार फिर संचालित करने का निर्णय लिया गया है। यह बदलाव लागू कर दिया गया है। रेल मंडल ने यह कदम यात्रियों को ट्रेनों की पहचान में हो रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए उठाया है।
Bareilly News : इज्जतनगर रेल मंडल ने यात्रियों के लिए पुराने ट्रेन नंबर बहाल किए, बदलाव से मिलेगी राहत
Jan 06, 2025 12:47
Jan 06, 2025 12:47
किराए में आएगी कमी, खत्म हो जाएगी भ्रम की स्थिति
कोरोना के दौरान सामान्य रूप से चलने वाली ट्रेनों को स्पेशल के रूप में चलाया जा रहा था। जिसके चलते यात्रियों को ट्रेनों के नंबर में दिक्कत आ रही थी। इसके साथ ही किराया भी अधिक वसूल किया जा रहा था। मगर, अब इस समस्या से यात्रियों को छुटकारा मिल गया है। सामान्य रूप से चलने वाली ट्रेनों के पुराने नंबर से संचालन से यात्रियों को भ्रम की स्थिति से छुटकारा मिलेगा। यात्रियों को नेशनल ट्रेन इक्यावरी (एनटीएस) पर भी नए नंबर से ही ट्रेन की लोकेशन की जानकारी मिलेगी।
जानें ट्रेनों के पुराने नंबर
इज्जतनगर रेल मंडल की लालकुआं वाया रामपुर-मुरादाबाद अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 05331 से 55302 हो गई है। लालकुआं वाया बहेड़ी,बरेली- कासगंज ट्रेन का वर्तमान नंबर 05370 था। मगर, अब नया नंबर 53312 हो गया है। बरेली सिटी बया भोजीपुरा-टनकपुर डेमू ट्रेन 05321 से 75301 हो गई है। मुरादाबाद वाया बरेली-रामनगर ट्रेन का वर्तमान नंबर 05367 है। मगर, अब नया नंबर 65309 हो गया है। पीलीभीत वाया भोजीपुर-शाहजहांपुर ट्रेन का नंबर 05381 से नया नंबर 55349 हो गया है। फर्रूखाबाद-कानपुर सेंट्रल ट्रेन का नंबर 04134 से नया नंबर 54156 हो गया है। इसी से अन्य ट्रेन के नंबर भी बदले गए हैं। मगर, ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मगर, यात्री अपनी यात्रा से पहले ट्रेन नंबर की पुष्टि अवश्य कर लें। क्योंकि, यह बदलाव खासकर उन यात्रियों के लिए लाभदायक होगा, जो नियमित यात्रा करते हैं और पुरानी ट्रेन नंबरों को प्राथमिकता देते हैं। मगर, यात्री अपनी यात्रा से पूर्व ही रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे पूछताछ नंबर के माध्यम से भी अपनी ट्रेन की जानकारी अवश्य जांच लें।
Also Read
7 Jan 2025 06:37 PM
उत्तर प्रदेश के बरेली में आवारा पशुओं की समस्या ने एक और जान ले ली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रसुइया गांव में 12 वर्षीय छात्र अंश यादव की हादसे में मौत हो गई। अंश अपने खेत से आवारा पशुओं को भगाने गया था... और पढ़ें