उत्तर प्रदेश के बरेली में आवारा पशुओं की समस्या ने एक और जान ले ली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रसुइया गांव में 12 वर्षीय छात्र अंश यादव की हादसे में मौत हो गई। अंश अपने खेत से आवारा पशुओं को भगाने गया था...
Bareilly News : खेत से आवारा पशुओं को भगाने गया छात्र ट्रेन की चपेट में आया, मौके पर मौत
Jan 07, 2025 20:53
Jan 07, 2025 20:53
घर का बड़ा बेटा था अंश
अंश यादव गांव के एक स्कूल में कक्षा सात का छात्र था। वह अपने पिता सर्वराज यादव सिंह के साथ खेती-बाड़ी में हाथ बंटाता था। परिवार का बड़ा बेटा होने के नाते वह पढ़ाई के साथ घर के कामों में भी मदद करता था। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर ट्रेन संचालन शुरू कराया।
आवारा पशुओं की समस्या से जूझते किसान
बरेली में आवारा पशुओं की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। ये पशु फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे किसानों को हर समय सतर्क रहना पड़ता है। बीते समय में जिले में आवारा पशुओं के कारण कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें अब तक दर्जनभर लोगों की जान जा चुकी है। किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़ते हैं, लेकिन आवारा पशुओं पर लगाम लगाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।
हादसे से परिवार में मातम
अंश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार ने बताया कि अंश घर का सबसे बड़ा बेटा था। उसकी आकस्मिक मौत से पूरा परिवार सदमे में है। स्थानीय ग्रामीणों ने आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए जल्द कदम उठाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Also Read
8 Jan 2025 08:55 PM
बरेली के अंतपुर गांव स्थित गौशाला में गोवंशीय पशुओं की मौत से जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नाराजगी जताई है। बुधवार को सीडीओ जग प्रवेश के साथ मझगवां ब्लॉक की गौशाला का निरीक्षण... और पढ़ें