दिवाली पर रेलवे ने खत्म किया मेगा ब्लॉक : निरस्त ट्रेनों का संचालन शुरू, यात्रियों को मिली राहत

निरस्त ट्रेनों का संचालन शुरू, यात्रियों को मिली राहत
UPT | Northeast Railway Updates

Oct 30, 2024 19:50

बरेली होकर चलने वाली आठ ट्रेनों को मंगलवार से फिर से शुरू किया गया है। इसके साथ ही, रूट बदलकर चलाई जा रही 14 ट्रेनों का संचालन भी सामान्य रूट पर शुरू हो गया है...

Oct 30, 2024 19:50

Short Highlights
  • गोरखपुर-गोंडा रूट पर रेलवे का मेगा ब्लॉक खत्म
  •  निरस्त ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू
  •  यात्रियों को मिली राहत
Bareilly News  : पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने गोरखपुर-गोंडा और गोरखपुर कैंट-गोरखपुर के बीच चल रहे 14 दिन के मेगा ब्लॉक को समाप्त कर दिया है। इसके चलते, बरेली होकर चलने वाली आठ ट्रेनों को मंगलवार से फिर से शुरू किया गया है। इसके साथ ही, रूट बदलकर चलाई जा रही 14 ट्रेनों का संचालन भी सामान्य रूट पर शुरू हो गया है, जिससे यात्रियों को त्योहार के दौरान काफी सहूलियत मिलेगी।

ट्रेनों का संचालन शुरू
मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें, जैसे 04032/31 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार और 04493/94 दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली, 04313/14 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार-मुजफ्फरपुर और 05301/02 मऊ-आनंद विहार-मऊ त्योहार विशेष ट्रेनें निरस्त कर दी गई थीं। अब मंगलवार से इन सभी ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो चुका है, जिससे यात्रियों में राहत मिली है।



दो घंटे देरी से शुरू हुआ संचालन
इसके अलावा, कुछ ट्रेनों का संचालन निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से शुरू हुआ। इनमें 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस और 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 15279 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस, 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार विशेष ट्रेन, 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस और 15273 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस शामिल हैं।  हालांकि, इन ट्रेनों में भी कई ने यात्रियों को इंतजार कराना पड़ा, जिससे कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इन ट्रेनों का रूट बदला गया
ब्लॉक के दौरान 30 ट्रेनों का रूट बदला गया था, जिनमें से 16 ट्रेनों का संचालन पहले ही सामान्य रूट पर शुरू हो चुका था। सोमवार और मंगलवार को 13019/20 बाघ एक्सप्रेस, 12212/11 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, 12558/57 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, 19269/70 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस, 12492/91 जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 15273/74 रक्सौल-आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस, 14674/73 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का संचालन भी सामान्य मार्ग पर प्रारंभ कर दिया गया।

भीड़ को देखते हुए लिया गया निर्णय
इस बीच, यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 04317/18 योग नगरी ऋषिकेश-लखनऊ-योग नगरी ऋषिकेश के बीच अनारक्षित विशेष ट्रेन का संचालन 8 और 9 नवंबर तक करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन लखनऊ से दोपहर 1:10 बजे चलकर शाम 5:35 बजे बरेली पहुंचेगी। दूसरी ओर, 04318 योग नगरी ऋषिकेश-लखनऊ विशेष ट्रेन भी 8 नवंबर तक अपनी यात्रा जारी रखेगी। यह ट्रेन रात 10 बजे ऋषिकेश से निकलकर अगले दिन तड़के 5:17 बजे बरेली पहुंचेगी और 11:50 बजे लखनऊ जाएगी। इस पहल से यात्रियों को त्योहार के दौरान बेहतर सेवाएं उपलब्ध होंगी।

ये भी पढ़ें- दिवाली पर मेट्रो सेवा एक घंटे पहले होगी बंद : केवल रात के समय में किया गया बदलाव, जानें क्या रहेगा समय

Also Read

एसएसपी ने दारोगा समेत चार पुलिस कर्मी को किया सस्पेंड, देवरनिया इंस्पेक्टर और किला थाने का लापरवाह दारोगा पर गिरी गाज

22 Nov 2024 09:52 PM

बरेली Bareilly News : एसएसपी ने दारोगा समेत चार पुलिस कर्मी को किया सस्पेंड, देवरनिया इंस्पेक्टर और किला थाने का लापरवाह दारोगा पर गिरी गाज

बरेली में एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) अनुराग आर्य ने शुक्रवार रात महकमें में बड़ी कार्रवाई की है। देहात के देवरनिया थाने में डेंगू पीड़ित सिपाही.... और पढ़ें