बरेली में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में बैंक कर्मी और उत्तराखंड की निजी कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई। इसमें शहर के...
Bareilly News : सड़क हादसे में दो की मौत, रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार बैंक कर्मी ने तोड़ा दम
Sep 30, 2024 01:26
Sep 30, 2024 01:26
इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों का संचालन शुरू कराया, तब राहगीरों को राहत मिली। इसके अलावा उत्तराखंड के रुद्रपुर औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल एरिया) की एक निजी कंपनी से काम कर घर लौट रहे बाइक सवार कर्मी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसका भी शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मगर, दोनों हादसों के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से वाहन की तलाश
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कंपनी गार्डन के सामने कैंट थाना क्षेत्र के सैन्य क्षेत्र के बंगला नंबर 14 निवासी अनुराग (28 वर्ष) की बस की टक्कर से मौत हो गई। मृतक के चाचा सचिन ने बताया कि सैटलाइट बस स्टैंड की तरफ से बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान गांधी उद्यान पार्क के पास तेज रफ्तार अज्ञात बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उनकी जेब में रखे कागज की मदद से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। हम लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने देखा, तो कोहराम मच गया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की सीसीटीवी कैमरे की मदद तलाश शुरू कर दी है।
रुद्रपुर से लौटने के दौरान हुआ हादसा
बरेली देहात की बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के मुड़िया नवी बक्श निवासी अनिल (28 वर्ष) उत्तराखंड के रुद्रपुर की एक निजी कंपनी में काम करता था। मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि रुद्रपुर से बाइक से ड्यूटी कर घर लौटने के दौरान पुलभट्टा के पास हादसा हुआ है। उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रुद्रपुर में प्राइवेट नौकरी करता था। उसकी शादी दो वर्ष पहले पूनम के साथ हुई थी। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
Also Read
15 Oct 2024 07:26 PM
बॉलीवुड की फिल्म शोले 15 अगस्त, 1975 में रिलीज हुई थी। मगर, रमेश सिप्पी की निर्देशित फिल्म शोले का वीरू, जय और बसंती 49 वर्ष बाद भी लोगों के जहन में है। फिल्म शोले में टंकी वाला सीन मंगलवार को बरेली में एक बार फिर गांधी ताजा... और पढ़ें