Bareilly News : बरेली की यूपीएससी की तैयारी करने वाली स्टूडेंट को दिल्ली में लगा करंट, हालत गंभीर

बरेली की यूपीएससी की तैयारी करने वाली स्टूडेंट को दिल्ली में लगा करंट, हालत गंभीर
UPT | अस्पताल में भर्ती छात्रा वाणी

Aug 03, 2024 19:32

छात्रा दिल्ली के करोल बाग में संचालित एक कोचिंग में पढ़ाई करती है। यहां लाइब्रेरी में बॉयोमेट्रिक एंट्री के दौरान करंट लगने से छात्रा के बाएं हाथ-पैर चलना ही बंद हो गए। मगर...

Aug 03, 2024 19:32

Bareilly News : यूपी के बरेली की एक स्टूडेंट (छात्रा) दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रही है। छात्रा करंट की चपेट में आ आई। इससे छात्रा की हालत गंभीर है। उसको गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर आईसीयू में भर्ती किया है। इसके बाद परिजनों को सूचना दी। वह तुरंत दिल्ली को रवाना हो गए। हादसे की खबर सुनकर रिश्तेदार भी टेंशन में आ गए। यह छात्रा दिल्ली के करोल बाग में संचालित एक कोचिंग में पढ़ाई करती है। यहां लाइब्रेरी में बॉयोमेट्रिक एंट्री के दौरान करंट लगने से छात्रा के बाएं हाथ-पैर चलना ही बंद हो गए। मगर, अब उसके परिजन बरेली के निजी अस्पताल में रेफर कराने की कोशिश में जुटे हैं।

बरेली के शरण अस्पताल में आईसीयू इंचार्ज हैं वाणी के पिता
शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के मालबाड़ी गंज निवासी रोहित अवस्थी की बेटी वाणी अवस्थी दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं। वाणी के पिता बरेली के शरण अस्पताल में आईसीयू इंचार्ज हैं। परिजनों ने बताया कि वाणी अवस्थी एक साल पहले दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी को कोचिंग के लिए गई थी। उसने दिल्ली के करोलबाग में संचालित ब्यूरोक्रेटस लाइब्रेरी में एडमिशन लिया।

फर्श पर टूटकर गिर गया था तार
यूपीएससी स्टूडेंट वाणी को जिस वक्त करंट लगा। उससे पहले फर्श पर तार टूटकर गिर गया था। इसकी सूचना वहां काम करने वाले गणेश को भी दी, लेकिन अनदेखा कर दिया। थोड़ी देर के बाद लोगों के चलने से तार रफ हो गया। उसमें स्पार्क होने लगा। इसी दौरान वाणी ने बायोमेट्रिक टच किया, तो करंट लग गया। काफी देर तक स्टूडेंट को होश नहीं आया। वाणी के दोस्त उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके बाद इलाज को भर्ती कराया।

बरेली के निजी अस्पताल में कराया रेफर
यूपीएससी स्टूडेंट वाणी अवस्थी के पिता दिल्ली से बरेली के निजी अस्पताल में रेफर कराया है। उसको यहां भी आईसीयू में रखने की तैयारी में है। डॉक्टर संदीप शरण ने मीडिया को बताया कि जब वाणी के शरीर का बायां हिस्सा ठीक से काम नहीं कर रहा था। बहुत ही डरी हुई थीं। बार- बार चीखती थीं कि मुझे करंट लग जाएगा। मैं बच नहीं पाऊंगी। डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल छात्रा खतरे से बाहर है और पहले से बेहतर है।

Also Read

खाद्य सुरक्षा विभाग की लैब जांच में पाया गया आर्सेनिक की मात्रा अधिक

16 Sep 2024 10:21 PM

बरेली पैकेज्ड और बोतलबंद पानी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक : खाद्य सुरक्षा विभाग की लैब जांच में पाया गया आर्सेनिक की मात्रा अधिक

बरेली की दुकानों पर बिकने वाला पैकेट बंद और बोतल का पानी सेहत के लिए काफी खतरनाक है। यह लीवर और किडनी के साथ ही सेहत भी खराब कर सकता है। इसमें आर्सेनिक की मात्रा अधिक पाई गई है। और पढ़ें