बरेली में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई, जबकि मृतक युवक का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया...
बरेली में दो दर्दनाक सड़क हादसे : पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही युवती की मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से गई युवक की जान
Jan 08, 2025 21:48
Jan 08, 2025 21:48
पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही युवती की दर्दनाक मौत
अलीगंज की रहने वाली फरीन (25 वर्ष) पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रही थी। उसके पिता सज्जाद हुसैन ने बताया कि फरीन तीन बहनों में सबसे बड़ी थी और घर का सहारा थी। उसने पुलिस भर्ती का फिजिकल टेस्ट पास कर लिया था और सिर्फ दौड़ का टेस्ट बाकी था। उसका सपना था कि वह खाकी वर्दी पहनकर घर लौटे, लेकिन यह सपना अधूरा रह गया। अभ्यास के दौरान पीछे से एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। सिर की हड्डी टूटने के कारण उसका ऑपरेशन किया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशें नाकाम रहीं। परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली से लौटते समय हादसे में एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर
मीरगंज थाना क्षेत्र के रिछौला किफायत उल्ला गांव के रहने वाले रईस (26 वर्ष) अपने चचेरे भाई रफीक (25 वर्ष) के साथ दिल्ली में जरी का काम करते थे। मंगलवार को वे दोनों बाइक से दिल्ली गए थे। वापसी के दौरान मीरगंज क्षेत्र के सिंधौली चौराहे के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रईस की मौत हो गई। रफीक का इलाज जारी है। हादसे के बाद से परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों में मातम, अधूरे रह गए सपने
दोनों हादसों के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है। फरीन का सपना था कि वह वर्दी पहनकर घर लौटे, जबकि रईस और रफीक अपने परिवार के लिए कमाने वाले सदस्य थे। इन दर्दनाक घटनाओं ने दोनों परिवारों की खुशियों को गम में बदल दिया है। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Also Read
9 Jan 2025 05:44 PM
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पचोमी गांव में काली माता मंदिर परिसर में एक साधु की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस को घटना स्थल से खून से सनी ईंट और डंडा मिला... और पढ़ें