भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में मनाया जाएगा ।
Aligarh News : अलीगढ़ में 25 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
Jan 09, 2025 23:27
Jan 09, 2025 23:27
- बूथ पर होगा शपथ ग्रहण समारोह
- समाज के विभिन्न वर्गों के मतदाताओं का होगा सम्मान
- मतदान के महत्व के प्रति किया जाएगा जागरूक
बूथ पर होगा शपथ ग्रहण समारोह
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के प्रत्येक बूथ और विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में सभी मतदाता शपथ लेंगे। सुबह 11 बजे सभी बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) अपने-अपने बूथों पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करेंगे। इसके साथ ही निर्वाचक और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) और ईएलसी (इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब) के सहयोग से जिला मुख्यालय पर भी शपथ ग्रहण समारोह होगा।
समाज के विभिन्न वर्गों के मतदाताओं का होगा सम्मान
मतदाता दिवस के अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इनमें वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर और अन्य वर्ग शामिल हैं । नये मतदाताओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा और उन्हें फोटो पहचान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
मतदान के महत्व के प्रति किया जाएगा जागरूक
विजय कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले के कॉलेजों और महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मतदाता दिवस को लेकर जिले भर के स्कूल-कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें प्रभात फेरी, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन, गीत, नाटक और ऑनलाइन प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा और उनकी तस्वीरें उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी।
नये मतदाताओं के लिए विशेष पहल
25 जनवरी को आयोजित कार्यक्रमों में नये मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें फोटो पहचान पत्र प्रदान किए जाएंगे और मतदान प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्रों में मतदाता दिवस को सफल बनाने के लिए योजनाएं तैयार करें। उन्होंने कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और निदेशकों के साथ बैठकें आयोजित कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने और छात्रों को मतदान के प्रति प्रेरित करने का आह्वान किया है।