एसपी ट्रैफिक मुहम्मद अकमल खान ने नियम तोड़ने पर विभाग के सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की। उनकी कार के शीशों पर काली फिल्म लगी हुई थी। एसपी ट्रैफिक चौपुला चौराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
नियम तोड़ने पर सख्ती : बरेली के एसपी ट्रैफिक ने सब इंस्पेक्टर की कार का काटा चालान, गाड़ी के शीशों पर चढ़ी थी ब्लैक फिल्म
Dec 23, 2024 11:19
Dec 23, 2024 11:19
शहर के कैंट थाने में पोस्टिंग
एसपी ट्रैफिक ने कार की जांच की, तो पता चला कि कार में सवार व्यक्ति कैंट थाने में दरोगा के पद पर तैनात है। उनसे ब्लैक फिल्म लगाने का कारण पूछा गया, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद एसपी यातायात ने दरोगा के खिलाफ यातायात नियमों के उल्लंघन में 13 हजार रुपये का चालान काट दिया। इस पर दरोगा ने माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन एसपी ट्रैफिक ने ध्यान नहीं दिया उन्होंने चालान की राशि भरने का निर्देश दिया।
दोबारा नियम तोड़ने पर बड़ा चालान काटने की चेतावानी
एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने दरोगा को यह भी हिदायत दी कि यदि भविष्य में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया गया, तो उससे भी बड़ा चालान किया जाएगा। इसके बाद दरोगा ने एसपी के आदेश पर अपनी कार से खुद ही ब्लैक फिल्म हटा दी। एसपी ट्रैफिक मुहम्मद अकमल खान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह कार्रवाई नियमों के उल्लंघन को लेकर की गई है। यह संदेश देने के लिए जरूरी था कि कानून सबके लिए समान है, चाहे वह कोई भी हो।
नंबर प्लेट पर 'C' अक्षर को 'O' में बदलने पर काटा चालान
इससे पहले बरेली में एक कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचने के लिए कार की नंबर प्लेट में हेरफेर की थी। उसने 'C' अक्षर को 'O' में बदल दिया था, लेकिन पुलिस ने जांच के दौरान इस चालाकी को पकड़ लिया और कार मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। एसपी ट्रैफिक की इस सख्ती का उद्देश्य यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है, चाहे वह आम नागरिक हों या पुलिसकर्मी। इससे सड़क सुरक्षा में सुधार की उम्मीद है।
Also Read
23 Dec 2024 05:29 PM
प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं और 10 जनवरी से रोडवेज बस सेवा का संचालन शुरू होने जा रहा है। महाकुंभ के लिए बरेली परिक्षेत्र के बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो की 430 बसों का आवंटन किया गया है। और पढ़ें