बरेली के एक सेल टैक्स अधिकारी के बेटे ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके परिवार की तरफ से हो रही प्रताड़ना का खुलासा किया...
बरेली में सामने आया अतुल सुभाष जैसा मामला : पत्नी के झूठे मुकदमों से परेशान शिवम सक्सेना, नौकरी छोड़ने को मजबूर
Dec 14, 2024 16:28
Dec 14, 2024 16:28
वीडियो जारी कर बताया दर्द
इस घटना में बरेली के राजेंद्रनगर के निवासी शिवम सक्सेना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी सिद्धि सक्सेना द्वारा की जा रही मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, शिवम के पिता, संजीव कुमार सक्सेना, एक सेल्स टैक्स अधिकारी हैं और शाहजहांपुर में तैनात हैं। शिवम की शादी नवंबर 2019 में नैनीताल की सिद्धि सक्सेना से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद उसकी पत्नी मायके चली गई और उसके बाद उसने 20 लाख रुपये की डिमांड की।
बरेली : एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह बरेली के एक सेल टैक्स अधिकारी के बेटे शिवम सक्सेना ने वीडियो जारी किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके परिवार की तरफ से हो रही प्रताड़ना का खुलासा किया।@bareillypolice @adgzonebareilly #AtulSubhashsuicidecase #ShivamSaxena pic.twitter.com/v3pf7bvGC0
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) December 14, 2024
कोर्ट के चक्कर लगा रहे शिवम
इस वीडियो में शिवम ने यह भी बताया कि उसने अपनी पत्नी की इस मांग को नकारा किया, तो सिद्धि ने पूरी तरह से परिवार को दहेज उत्पीड़न के मामले में फंसाने की धमकी दी। बाद में, सिद्धि ने बरेली और नैनीताल में कई मुकदमे दर्ज कराए। शिवम का कहना है कि वह इन मुकदमों के कारण कोर्ट के चक्कर काटते-करते थक चुका है। उसे बार-बार अदालत में जाने की मजबूरी बनी हुई है, जहां एक के बाद एक जांच का दौर चलता रहता है, फिर भी मामले की स्थिति जस की तस बनी रहती है।
पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया मामला
शिवम का यह भी कहना है कि उसने अपनी पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ अब तक चार मुकदमे दर्ज कराए हैं और इन सभी मामलों में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। बावजूद इसके, उसकी पत्नी ने घर में घुसकर शिवम के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की और घर का ताला तोड़कर उस पर कब्जा कर लिया। शिवम ने आरोप लगाया कि अब उसकी पत्नी उस घर को अपने नाम करने की धमकी दे रही है।
शादी के बाद से कर रही प्रताड़ित
शिवम के अनुसार, शादी के बाद से ही उसकी पत्नी और उसके परिवार ने उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान करना शुरू कर दिया था। शिवम का दावा है कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं और कोर्ट में भी पुलिस ने इन मामलों में फाइनल रिपोर्ट पेश की है, फिर भी उसकी पत्नी बार-बार जांच की मांग करती रहती है। शिवम ने यह भी कहा कि उसके परिवार के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं और उसे बार-बार कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
पत्नी ने ससुर पर लगाए झूठे आरोप
इसके अलावा, शिवम ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी ने उसके पिता पर छेड़छाड़ और बलात्कार के झूठे आरोप लगाए हैं, जिसके कारण वह अपने घर लौटने से भी डरने लगा है। उसने कहा कि इस तरह के आरोपों ने उसकी मानसिक स्थिति को बुरी तरह प्रभावित किया है। उसने यह भी बताया कि उसके वकील पर भी हमला करवाया गया था और उसे हर मोड़ पर प्रताड़ित किया जा रहा है।
कई बार सुसाइड करने का सोचा- शिवम
अपने वीडियो में शिवम ने यह भी जिक्र किया कि वह कई बार आत्महत्या करने के बारे में सोच चुका था, लेकिन उसके परिवार और वकील ने उसे समझाया कि यह रास्ता सही नहीं है। उसने सवाल किया कि क्या भारतीय संविधान में जो कानून है, वह केवल महिलाओं के लिए है? क्या उस समाज में पुरुषों के लिए कोई कानून नहीं है जो मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेल रहे हों? उसने यह सवाल उठाया कि क्या पुरुषों को न्याय मिल सकता है?
वकील पर भी कराए गए हमले
इस मामले में शिवम के वकील सुनील सक्सेना ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वह इस केस की पैरवी कर रहे हैं, लेकिन उनके ऊपर भी हमले किए गए। वकील ने बताया कि शिवम के सालों ने उन पर जानलेवा हमला किया था और आरोपी को अब जेल भेज दिया गया है। वकील ने कहा कि शिवम और उनके परिवार के खिलाफ कई अन्य मुकदमे दर्ज कराए गए हैं, जो उनके लिए और भी परेशानी का कारण बन रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अतुल सुभाष सुसाइड केस : पत्नी निकिता परिवार सहित पहुंची हाईकोर्ट, दाखिल की अग्रिम जमानत अर्जी
Also Read
14 Dec 2024 06:56 PM
बरेली में भाजपा के मंडल अध्यक्षों के चुनाव में सभी चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर अपनी टिप्पणी के साथ महानगर चुनाव अधिकारी वाईपी सिंह को सौंपा जाएं। यह चुनावी रस्म अदायगी हो रही है। मगर, हकीकत में मनोनयन होगा। और पढ़ें