यूपी@7 : पीएम मोदी ने संविधान को बताया 'लोकतंत्र की जननी', सहारनपुर में मुस्लिम युवतियों को हिजाब उतारकर मारा पीटा, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

पीएम मोदी ने संविधान को बताया 'लोकतंत्र की जननी', सहारनपुर में मुस्लिम युवतियों को हिजाब उतारकर मारा पीटा, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Dec 14, 2024 19:07

सहारनपुर में शुक्रवार को मुस्लिम युवतियों को हिंदू लड़के के साथ देखे जाने के शक पर हिजाब उतारकर मारपीट की गई। आरोप है कि जब लड़का मुस्लिम निकला, तो आरोपियों ने लड़कियों के परिजनों को बुलाने की धमकी दी, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...

Dec 14, 2024 19:07

सहारनपुर में मुस्लिम युवतियों को हिजाब उतारकर मारपीट
सहारनपुर में शुक्रवार को मुस्लिम युवतियों को हिंदू लड़के के साथ देखे जाने के शक पर हिजाब उतारकर मारपीट की गई। आरोप है कि जब लड़का मुस्लिम निकला, तो आरोपियों ने लड़कियों के परिजनों को बुलाने की धमकी दी । इस पूरी घटना का वीडियो मुस्लिम युवकों ने बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो बाद में वायरल हो गया।  पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने और कार्रवाई करने का दावा किया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

लोकसभा में पीएम मोदी का संबोधन
लोकसभा के शीतकालीन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर ऐतिहासिक भाषण दिया। उन्होंने भारत को "लोकतंत्र की जननी" बताते हुए कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। पीएम मोदी ने संविधान को भारत की प्रगति, एकता और समृद्धि का आधार बताते हुए कहा कि यह केवल कानूनी दस्तावेज नहीं, बल्कि लोकतंत्र, अधिकारों और कर्तव्यों का प्रतीक है। उन्होंने संविधान सभा में महिलाओं की भागीदारी का उल्लेख करते हुए कहा कि 15 महिला सदस्यों ने इसे समृद्ध बनाया। भारत का लोकतांत्रिक अतीत हमारी समृद्ध विरासत का हिस्सा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्न पत्र जारी
यूपी बोर्ड ने 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए मॉडल प्रश्नपत्र जारी किए हैं। यह मॉडल पेपर छात्रों को परीक्षा पैटर्न और सवालों की प्रकृति से परिचित कराने के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं। परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी, जिससे छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। मॉडल पेपर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in, एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट (@upboardprize), और फेसबुक पेज पर उपलब्ध हैं। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 54.32 लाख छात्र पंजीकृत हैं, जिनमें हाईस्कूल के 27.41 लाख और इंटर के 26.90 लाख छात्र शामिल हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मुजफ्फरनगर में आर्मी के चलते ट्रक में लगी आग
मुजफ्फरनगर के रोहाना क्षेत्र में शुक्रवार को स्टेट हाईवे-59 पर आर्मी के एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में सवार दर्जनों जवानों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। हादसा तब हुआ जब देहरादून से दिल्ली जा रहा ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद ट्रक में आग लग गई, जो तेजी से फैलकर पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले गई। ट्रक में रखा सामान और वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जांच जारी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यमुना अथॉरिटी के चेयरमैन पर हाईकोर्ट की सख्त फटकार
यमुना अथॉरिटी के चेयरमैन और उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव अनिल सागर पर लखनऊ बेंच ने हाईकोर्ट में कड़ी टिप्पणियां की हैं। यमुना अथॉरिटी में भूखंड आवंटन, रद्दीकरण और बहाली के मामलों में हो रही अनियमितताओं पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार ने सोमवार तक आदेश का पालन नहीं किया, तो सीबीआई जांच शुरू की जा सकती है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

नोएडा में हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश
नोएडा की फेस-2 पुलिस ने हनीट्रैप के जरिए ऑनलाइन धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह ने दिल्ली-एनसीआर में कई लोगों को अपने जाल में फंसाया था। पुलिस ने गिरोह के 3 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी Google पर "Real Meet Girl Delhi" जैसी वेबसाइट के माध्यम से लोगों को शिकार बनाते थे। यौन संबंधों के झूठे आरोप लगाकर पीड़ितों को ब्लैकमेल किया जाता था। सामाजिक बदनामी के डर से लोग मोटी रकम देने पर मजबूर हो जाते थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read

कहा- 'क्या यहां भी दलितों को बोलने नहीं दिया जाएगा?', समय की कमी पर जताई नाराजगी

14 Dec 2024 08:03 PM

नेशनल लोकसभा में भड़के चंद्रशेखर आजाद : कहा- 'क्या यहां भी दलितों को बोलने नहीं दिया जाएगा?', समय की कमी पर जताई नाराजगी

शनिवार को लोकसभा में संविधान के गौरवशाली 75 वर्षों की यात्रा पर चर्चा के दौरान उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। और पढ़ें