बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने शुक्रवार को तीन अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। यहां कालोनाइजर ने 90 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी विकसित की थी।
Bareilly News : बीडीए ने तीन अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर, 90 बीघा जमीन पर की कार्रवाई
Aug 23, 2024 23:20
Aug 23, 2024 23:20
नाथधाम टाउनशिप के पास हो रहा था अवैध निर्माण
बरेली विकास प्राधिकरण वर्तमान में बदायूं रोड पर नाथधाम टाउनशिप विकसित कर रहा है। लेकिन इस टाउनशिप के पास ही कुछ कॉलोनाइजरों ने अवैध रूप से कॉलोनी बसाना शुरू कर दिया था। बीडीए की टीम ने शाम तक तीनों अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर इन्हें ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, यह कॉलोनियां बिना किसी आधिकारिक अनुमति के बसाई जा रही थीं और इन पर तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता थी।
बीडीए की सख्त चेतावनी
बरेली विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की संबंधित धाराओं के तहत यह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। बीडीए के अधिकारियों, जैसे कि एई हरीश चौधरी, सुनील गुप्ता, जेई रमन कुमार और प्रवर्तन टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके अलावा, कॉलोनाइजरों को पहले से ही नोटिस जारी किए जा चुके थे, लेकिन बावजूद इसके, उन्होंने अवैध निर्माण जारी रखा।
Also Read
22 Dec 2024 09:38 AM
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल आज बरेली आएंगे। उनके साथ समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप, सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा और सांसद नीरज मौर्य समेत सपा के तमाम प्रमुख नेता होंगे। वे शहर के पीलीभीत बाईपास रोड पर जातिगत जनगणना और सामाजिक... और पढ़ें