Bareilly News : नाथ कॉरिडोर को ताजमहल मार्ग की तरह सुंदर बनाएगी बीडीए, धार्मिक प्रतीकों से होगी सजावट

नाथ कॉरिडोर को ताजमहल मार्ग की तरह सुंदर बनाएगी बीडीए, धार्मिक प्रतीकों से होगी सजावट
UPT | ताजमहल।

Nov 15, 2024 00:34

बरेली का नाथ कॉरिडोर ताजमहल के रास्तों (मार्ग) की तरह सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा। यह फैसला बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने लिया है।

Nov 15, 2024 00:34

Bareilly News : यूपी के बरेली का नाथ कॉरिडोर ताजमहल के रास्तों (मार्ग) की तरह सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा। यह फैसला बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने लिया है। इस कॉरिडोर को धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व देने के लिए एक विशेष योजना (प्लान) तैयार किया गया है। नाथ कॉरिडोर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसमें रास्तों पर धार्मिक प्रतीक यानी डमरू और त्रिशूल लगाए जाएंगे। बीडीए की इस योजना के तहत नाथ कॉरिडोर के रास्तों को सुंदर बनाते के लिए विभिन्न स्थानों पर भगवान शिव से संबंधित प्रतीकों की स्थापना होगी। इस पूरे मार्ग पर शिवलिंग, डमरू, त्रिशूल समेत अन्य धार्मिक प्रतीकों को सजाया जाएगा, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। 

रंग-बिरंगे पौधों से सजावट
शहर के नाथ कॉरिडोर के रास्तों को विशेष प्रकार की लाइटिंग और रंग-बिरंगे पौधों से सजाया जाएगा।इस योजना का उद्देश्य बरेली के धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देना है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस क्षेत्र में आ सकें। इसके साथ ही, यह कॉरिडोर भगवान शिव के प्रति श्रद्धा को भी अभिव्यक्त करेगा। बीडीए का मानना है कि इस कॉरिडोर का सौंदर्यीकरण न केवल स्थानीय लोगों के लिए एक आकर्षण बनेगा, बल्कि यह बरेली के पर्यटन को भी एक नई दिशा देगा।



लखनऊ के बेगम हजरत महल मार्ग की ली जाएगी थीम
बरेली नाथ कॉरिडोर को बेगम हजरत महल मार्ग की तरह सजाया जाएगा। इस कार्य को बीडीए के साथ ही नगर निगम, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीवीसीएल) मिलकर करेंगे। मगर, इसका प्रस्ताव बीडीए को तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया है, लेकिन अंतिम रूप कमिश्नर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में दिया जाएगा। इस मामले में बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रस्ताव बनाने का कार्य शुरू हो चुका है, जल्द ही यह कार्य पूरा किया जाएगा।

Also Read

आंवला और बढ़रई वॉरियर की रोमांचक जीत

4 Dec 2024 08:36 PM

बरेली बरेली में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट : आंवला और बढ़रई वॉरियर की रोमांचक जीत

बरेली में आयोजित स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को सुपर-16 का रोमांचक मुकाबला हुआ। आंवला ने फतेहगंज पश्चिमी और बढ़रई वॉरियर ने दीक्षित वॉरियर को हराकर शानदार जीत दर्ज की। और पढ़ें