दीपावली की खुशियां मातम में बदली : एग्जाम देने जा रहे भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत, चचेरे भाई की हालत गंभीर

एग्जाम देने जा रहे भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत, चचेरे भाई की हालत गंभीर
UPT | हादसे के बाद जुटी भीड़।

Oct 29, 2024 18:27

बरेली देहात के बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के नारायण नगला रोड गल्ला मंडी के पास एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार भाई-बहन की मौत...

Oct 29, 2024 18:27

Bareilly News : यूपी के बरेली देहात के बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के नारायण नगला रोड गल्ला मंडी के पास एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि चचेरा भाई घायल है। उसको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीपावली से पहले सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। यह तीनों स्टूडेंट एनसीसी का ऑनलाइन एग्जाम (परीक्षा) देने टांडा छंगा जा रहे थे। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों भाई-बहन के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं।



तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर
बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी जतिन (13 वर्ष), अपनी बड़ी बहन ऊषा (22 वर्ष) और चचेरे भाई अनमोल के साथ बाइक से ऑनलाइन परीक्षा दिलाने जा रहे थे। यह तीनों छंगा टांडा के एक स्कूल में पढ़ाई करते हैं। मगर, पीछे से तेज गति से आने वाले ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस टक्कर में जतिन और ऊषा की मौत हो गई, जबकि अनमोल घायल हो गया। मृतक के पिता मंगलसेन ने बताया कि खाद से भरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे बेटे और बेटी की जान चली गई। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। दोनों की मौत पर मां बाप और भाई बहन का रो -रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें :  Bijnor News : तालाब से भटक कर गांव में आया सात फीट लंबा मगरमच्छ, जानें कैसे किया रेस्क्यू... 

बेरौनक हुई दीपावली, बदलीं मातम में खुशियां
घर में दीपावली की खुशियां थी। हर कोई बाजार से सामान और कपड़े खरीदने में लगा था। मृतक जतिन बड़ी मात्रा में पटाखे खरीदकर लाया था। मगर, हादसे के बाद दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई। हर कोई चीख मारकर रो रहा था। रिश्तेदारों से लेकर गांव के लोगों की सांत्वना देने को भीड़ है। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।\

ये भी पढ़ें : Bareilly News : बीएसए की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप, प्राथमिक विद्यालयों से गायब पांच शिक्षक सस्पेंड, वर्षों से थे गैरहाजिर

Also Read

सात शिव मंदिरों के लिए 75 करोड़ की योजना मंजूर,  वैदिक लाइब्रेरी का होगा निर्माण

22 Nov 2024 02:56 PM

बरेली नाथ कॉरिडोर परियोजना में बड़ा अपडेट : सात शिव मंदिरों के लिए 75 करोड़ की योजना मंजूर, वैदिक लाइब्रेरी का होगा निर्माण

बरेली के नाथ मंदिरों के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण विकास कार्य की शुरुआत होने जा रही है। इसके तहत मंदिर परिसर को सुंदर और सुविधाजनक बनाने के लिए 70 करोड़ रुपये की परियोजना को उत्तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है.. और पढ़ें