कल्याणपुर गांव निवासी रहमान शाह के घर में आतिशबाजी बनाने का काम चोरी छिपे किया जा रहा था। इसी दौरान तेज धमाका हुआ। फिर एक के बाद एक कई धमाके हुए। इससे रहमान शाह के घर समेत आसपास के चार घर जमींदोज हो गए।
बरेली में बड़ा धमाका : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 6 मकान जमींदोज, तीन लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य में तेजी के निर्देश
Oct 02, 2024 19:22
Oct 02, 2024 19:22
Lucknow : सीएम योगी ने बरेली में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया। सीएम योगी मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त। अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश साथ ही घायलों के समुचित उपचार के भी दिए निर्देश।… pic.twitter.com/VZoUbGA9lD
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) October 2, 2024
यह घटना बरेली से 85 किमी दूर सिरौली क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की है। आसपास के पांच से 6 मकानों का मलबा गिर गया। शहर से एसपी देहात उत्तरी मुकेश चंद्रा ने आसपास के थानों की फोर्स को मौके पर भेजा है। पुलिस ने बताया कि 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बरेली : अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, आस पास के 8 मकान गिरे। 3 लोगों की दर्दनाक मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका। करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल। सिरौली थाने के कल्याणपुर गांव का मामला।#Bareilly #Blast @bareillypolice @fireserviceup @BareillyCfo pic.twitter.com/IwKbqwrQ9U
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) October 2, 2024
घर में बनाते थे पटाखे
जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर गांव निवासी रहमान शाह के घर में आतिशबाजी बनाने का काम चोरी छिपे किया जा रहा था। इसी दौरान तेज धमाका हुआ। फिर एक के बाद एक कई धमाके हुए। इससे रहमान शाह के घर समेत आसपास के चार घर जमींदोज हो गए। घरों में मौजूद लोग मलबे में दब गए। चीखपुकार मच गई। घटना में रहमान शाह की पुत्रवधू समेत तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि चार लोगों को मलबे से गंभीर हालत में निकाला गया और रामनगर सीएससी भेजा गया। वहां हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है एसएसपी ने एसपी यातायात व सीओ मीरगंज को मौके पर भेजा है।
बताया जा रहा है कि रहमान शाह के रिश्तेदार नाजिम व नासिर सिरौली में रहकर आतिशबाजी का काम करते हैं। रहमान शाह अपने यहां चोरी छिपे आतिशबाजी बनाकर उन्हें देता है। मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे आतिशबाजी में तेज धमाका हुआ और दर्दनाक हादसा हो गया।
सिरौली में भी हो चुकी है घटना
इससे पूर्व 21 सितंबर को घर में रखी आतिशबाजी के अचानक फटने से सिरौली कस्बा धमाकों से दहल गया था। कस्बे के मोहल्ला कोऑटोला निवासी नासिर शाह का आतिशबाजी बेचने का लाइसेंस है। उनके मकान की तीसरी मंजिल पर आतिशबाजी रखी था। परिवार के सभी सदस्य नीचे के कमरों में थे। तीसरी मंजिल पर आतिशबाजी में तेज धमाके हुए थे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। उससे पहले ही उक्त स्थान को साफ कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। कोई नुकसान नहीं मिला। नासिर ने पुलिस को बताया था कि पुराने पटाखों को धूप में सुखाया जा रहा था, तभी वो फट गए।
मुख्यमंत्री ने हादसे का संज्ञान लिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बरेली में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
Also Read
22 Nov 2024 03:54 PM
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के छोटी बिहार गांव निवासी सुजाता का शव कमरे में पंखे से लटका था। यह देख परिवार में कोहराम मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और पढ़ें