बरेली में पुलिस ने हनीट्रैप गैंग गिरोह की सरगना को गिरफ्तार किया है। हनीट्रैप गैंग की सरगना ममता उर्फ मधु ने नेताओं, व्यापारियों, डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों को ब्लैकमेल कर बड़ी रकम वसूली थी। जिसके चलते काफी समय से शिकायत मिल रही थीं। शहर की बारादरी थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
बरेली में हनीट्रैप गैंग की सरगना ममता उर्फ मधु गिरफ्तार : पुलिस और कारोबारियों समेत कई प्रमुख लोगों को फंसाया था जाल में, जानें पूरा मामला
Dec 26, 2024 20:25
Dec 26, 2024 20:25
लोगों को सोशल मीडिया पर फ़ंसाती थी
बरेली देहात के विशारतगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी ममता दिवाकर उर्फ मधु मूल रूप से शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के तुलाशेरपुर की रहने वाली है। आरोपी महिला सोशल मीडिया, वीडियो कॉलिंग और ऑडियो कॉल के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाती थी। इसके बाद उनकी निजी वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड कर लेती थी। लेकिन इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करती और मोटी रकम वसूलती थी। वह धमकाती थी कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो वह उनकी रिकॉर्डिंग को वायरल की धमकी देती थी।
डॉक्टर से वसूली 25 लाख रुपये की रकम
शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र की बीडीए कॉलोनी निवासी एक डॉक्टर को ममता ने अपने जाल में फंसाकर 25 लाख रुपये की वसूली की थी। उसने और पैसे मांगे, तो डॉक्टर मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया था। हालांकि, इस मामले में ममता पहले भी जेल जा चुकी है। वह पहले दोस्ती करतीं थी, फिर उन्हें अपने घर बुलाकर चाय का ऑफर देतीं। घर पहुंचने पर गलत काम का आरोप लगाकर धमकाती थी।
व्यापारी से मांगे थे पांच लाख रुपये
बरेली देहात के नवाबगंज के एक कारोबारी को महिला ने पहले अपने जाल में फंसाया था। इसके बाद पांच लाख रुपये की मांग की। लेकिन उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। महिला ने जबरन उससे पैसे छीन लिए। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पीलीभीत के दरोगा पर गिरी थी गाज
हनीट्रैप की सरगना ममता ने पीलीभीत के एक दरोगा को भी अपने हनीट्रैप के जाल में फंसाया था। उससे अश्लील वीडियो कॉल का आरोप लगाकर शिकायत की। इसके बाद दरोगा को सस्पेंड होना पड़ा।ममता उर्फ मधु के खिलाफ शहर की बारादरी कोतवाली में दो, बिथरी चैनपुर में एक, और सुभाषनगर थाने में एक मामला दर्ज है।