उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सीबीगंज थाना क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर एक अनियंत्रित डबल डेकर स्लीपर बस और डीसीएम के बीच जोरदार टक्कर हो गई
बरेली-दिल्ली हाईवे पर भीषण हादसा : बस और डीसीएम की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल
Aug 24, 2024 00:06
Aug 24, 2024 00:06
बस अनियंत्रित होकर डीसीएम से टकराई
सीबीगंज पुलिस के अनुसार, यह हादसा देर रात उस समय हुआ जब एक डीसीएम बरेली से झुमका की तरफ जा रही थी। उसके ठीक पीछे एक डबल डेकर स्लीपर बस भी उसी दिशा में जा रही थी। अचानक, बस अनियंत्रित होकर डीसीएम से टकरा गई, जिससे दोनों वाहन पलट गए और सड़क पर अफरातफरी मच गई।
घायल यात्रियों का इलाज के लिए अस्पताल भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने बहाल कर दिया। हादसे में घायल यात्रियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, और पुलिस इस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
Also Read
15 Oct 2024 11:42 AM
धनतेरस और दिवाली पर संपत्ति खरीदने की भारतीय परंपरा को ध्यान में रखते हुए इस साल बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने संपत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए एक नई योजना... और पढ़ें