आईएमए बरेली की नई टीम ने पदभार संभाला : शिविर में 150 यूनिट रक्तदान, डॉक्टर को दिलाई जाएगी पहचान

शिविर में 150 यूनिट रक्तदान, डॉक्टर को दिलाई जाएगी पहचान
फ़ाइल फोटो | फाइल फोटो

Oct 02, 2024 17:43

आइएमए की बरेली की नई टीम ने पदभार संभाल लिया है। आइएमए के नए अध्यक्ष डॉ.आरके सिंह ने विधिवत जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने गणेश पूजन के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत की। इसके बाद रक्तदान कर प्रेरणादायक पहल की। आइएमए ब्लड बैंक में आयोजित राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 100 रक्तदाताओं ने 150 यूनिट रक्तदान किया।

Oct 02, 2024 17:43

Bareilly News : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की बरेली की नई टीम ने पदभार संभाल लिया है। आईएमए के नए अध्यक्ष डॉ.आरके सिंह ने विधिवत जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने गणेश पूजन के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत की। इसके बाद रक्तदान कर प्रेरणादायक पहल की। आईएमए ब्लड बैंक में आयोजित राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 100 रक्तदाताओं ने 150 यूनिट रक्तदान किया। कार्यकाल की शुरुआत में ही रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घघाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विश्राम सिंह ने किया।

रक्तदान को बताया “महादान”
सीएमओ ने रक्तदान शिविर का उद्घघाटन करने के बाद कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान करना नुकसानदेह नहीं। इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। इसलिए समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। कार्यक्रम में ब्लड बैंक के अध्यक्ष डॉ. अजय भारती, सलाहकार डॉ. आईएस तोमर, निदेशक ब्लड बैंक डॉ. अंजू उप्पल, डॉ. जेपी सेठी, डॉ. पारुल प्रिया, पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल, डॉ. अनुजा सिंह, सचिव डॉ. रतनपाल, उपाध्यक्ष डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. गिरीश अग्रवाल, डॉ. हिमांशु अग्रवाल, डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. शालिनी महेश्वरी, डॉ. लइक अंसारी, ड्रग इंस्पेक्टर राजेश, डॉ. मनोज हीरानी, डॉ. आशु हीरानी, डॉ. वंदना जिंदल, और डॉ. मोहित जिंदल सहित 100 से अधिक रक्तदाताओं ने भाग लिया। इस दौरान 150 से अधिक यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। 



112 वीं बार किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में शामिल सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इसमें एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा और विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सेंचुरियन ब्लड डोनर दिनेश कटियार को सम्मानित किया गया। वह 112 बार रक्तदान कर चुके हैं। श्याम कृष्ण ने 87 बार रक्तदान कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आईएमए के पोर्टल और वेबसाइट को विकसित करने की प्रक्रिया शुरू।

डॉक्टर को दिलाई जाएगी पहचान
आईएमए के नए अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वह संगठन की पहले से चली आ रही गतिविधियों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ आईएमए से जुड़े चिकित्सकों को विशेष पहचान दिलाने के लिए भी प्रयास करेंगे। उन्होंने आइएमए की वेबसाइट और पोर्टल को विकसित कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा और चिकित्सकों का विवरण उपलब्ध रहेगा। समारोह में आइएमए सचिव डॉ. रतनपाल सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. शिवम कामठान, ब्लड बैंक चेयरमैन डॉ. अजय भारती, डॉ. आईएस तोमर, डॉ. रवि मेहरा, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. अंजू उप्पल, डॉ. जेपी सेठी, और डॉ. पारूल प्रिया सहित कई प्रमुख डॉक्टर उपस्थित रहे।

Also Read

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 6 मकान जमींदोज, तीन लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य में तेजी के निर्देश

2 Oct 2024 06:29 PM

बरेली बरेली में बड़ा धमाका : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 6 मकान जमींदोज, तीन लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य में तेजी के निर्देश

कल्याणपुर गांव निवासी रहमान शाह के घर में आतिशबाजी बनाने का काम चोरी छिपे किया जा रहा था। इसी दौरान तेज धमाका हुआ। फिर एक के बाद एक कई धमाके हुए। इससे रहमान शाह के घर समेत आसपास के चार घर जमींदोज हो गए। और पढ़ें