बरेली में सावन के तीसरे और चौथे सोमवार को स्कूलों का अवकाश : दिल्ली-बदायूं रोड के इंटर-डिग्री कॉलेज भी बंद

दिल्ली-बदायूं रोड के इंटर-डिग्री कॉलेज भी बंद
UPT | जिलाधिकारी कार्यालय

Aug 04, 2024 16:03

बरेली में सावन माह के तीसरे और चौथे सोमवार को सभी बोर्ड के शिक्षण संस्थाओं में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही दिल्ली और बदायूं रोड के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी बोर्ड के स्कूल, तकनीकी संस्थान और इंटर-डिग्री कॉलेज में भी अवकाश रहेगा। हालांकि, इस दौरान स्कूलों में शासकीय कार्यों के लिए स्टाफ मौजूद रहेगा। यदि कहीं परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, तो वह भी यथावत होंगी।

Aug 04, 2024 16:03

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में सावन माह के तीसरे और चौथे सोमवार को सभी बोर्ड के शिक्षण संस्थाओं में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही दिल्ली और बदायूं रोड के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी बोर्ड के स्कूल, तकनीकी संस्थान और इंटर-डिग्री कॉलेज में भी अवकाश रहेगा। हालांकि, इस दौरान स्कूलों में शासकीय कार्यों के लिए स्टाफ मौजूद रहेगा। यदि कहीं परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, तो वह भी यथावत होंगी। यह पत्र जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की ओर से जारी किया गया था। इसमें बताया गया है कि सावन के सोमवार को शहर के विभिन्न मंदिरों में कांवड़िए जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करते हैं। मुख्य मार्ग और महानगर में काफी संख्या में कांवड़ियों के आने से जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न पैदा होती है। इस कारण छात्र-छात्राओं के आवागमन में असुविधा हो सकती है। दुर्घटना का भय भी बना रहता है। इसके मद्देनजर सावन के सभी सोमवार को विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया जाता है।

सावन में बसों का बढ़ा किराया
सावन के तीसरे सोमवार से पहले शुक्रवार रात से ही बरेली-बदायूं, बरेली-मथुरा, बरेली-आगरा, बरेली- दिल्ली, बरेली-हरिद्वार रूटों पर डायवर्जन लागू है। सोमवार शाम तक रूट डायवर्जन के दौरान इन रूटों के वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा। रूट डायवर्जन के दौरान रोडवेज बसों में बरेली से बदायूं के लिए 17 और अन्य रूटों पर 32 रुपये तक ज्यादा किराया देना होगा।

19 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार 
सावन का अंतिम सोमवार इस बार 19 अगस्त को है। हरिद्वार,बदायूं के कछला और गढ़मुक्तेश्वर में कांवड़ियों की भीड़ उमड़ने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर 19 अगस्त तक हाईवे पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। हाईवे की एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित की है। शुक्रवार रात से पूरी तरह रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है।

Also Read

पिता की पहली बरसी से लौट रहे भाई-बहन की मौत, घर में छाया मातम

14 Jan 2025 03:07 PM

बरेली भीषण सड़क हादसा : पिता की पहली बरसी से लौट रहे भाई-बहन की मौत, घर में छाया मातम

भाई-बहन उत्तराखंड के हल्द्वानी से बरेली लौट रहे थे। उसी दौरान हाफिजगंज के सेंथल मार्ग पर कर्बला के पास हादसा हो जाता है। बताया गया कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई.... और पढ़ें