भाई-बहन उत्तराखंड के हल्द्वानी से बरेली लौट रहे थे। उसी दौरान हाफिजगंज के सेंथल मार्ग पर कर्बला के पास हादसा हो जाता है। बताया गया कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई....
भीषण सड़क हादसा : पिता की पहली बरसी से लौट रहे भाई-बहन की मौत, घर में छाया मातम
Jan 14, 2025 16:08
Jan 14, 2025 16:08
दोनों भाई-बहन उत्तराखंड के हल्द्वानी से बरेली लौट रहे थे। इसी दौरान हाफिजगंज के सेंथल मार्ग पर कर्बला के पास हादसा हो गया। बताया गया कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई, जिससे दोनों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है।
टूट गया परिवार
मुन्ने बख्श (30) अपनी बड़ी बहन को देखने हल्द्वानी गए थे, जिन्होंने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया था। उनके साथ उनके भाई बन्ने बख्श, भाभी सीमा और मेहंदी हसन भी थे। कार को गांव का ही यूनुस चला रहा था। दुखद यह है कि यह हादसा मृतक के पिता की पहली बरसी पर हुआ। पिता की बरसी के लिए समय पर पहुंचने के लिए लोगों ने सुबह तीन बजे यात्रा शुरू की थी। उनके साथ हल्द्वानी से मुन्ने की छोटी बहन मुस्कीन (40) भी शामिल थीं, जो अपने मायके जा रही थीं। दुर्भाग्य से कार हाफिजगंज में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें मुन्ने और मुस्कीन की मौत हो गई, जबकि अन्य चार यात्री घायल हो गए।
मुन्ने का विवाह केवल दो वर्ष पूर्व हुआ था और उनके कोई संतान नहीं थी, जबकि मुस्कीन पांच बच्चों की मां थीं। परिवार ने शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया और मुस्कीन का शव उनके ससुराल लालकुआं ले जाया गया। यह दुःखद संयोग है कि जिस तिथि को पिता की मृत्यु हुई थी, उसी तिथि को भाई-बहन की भी मृत्यु हो गई, जिससे पूरा गांव स्तब्ध है।